23 सालों से निरंतर प्रज्ज्वलित है वैष्णों देवी से लाई गई अखंड ज्योति

0 करेली के शारदा मंदिर में नवरात्र पर उमड़ती है भक्तों की भीड़

नरसिंहपुर। करेली नगर के जयप्रकाश वार्ड स्थित माता शारदा मंदिर में श्री माता वैष्णों देवी से लाई गई अखंड ज्योति विगत 23 वर्षो से निरंतर प्रज्जवलित हो रही है। किवंदती के अनुसार यहां के मंदिर में विराजित माता रानी की प्रतिमा भू-प्रकट है। जानकारों के मुताबिक यहां 1950-55 के बीच माता की प्रतिमा नीम के पेड़ के नीचे बने एक चबूतरे में स्थापित की गई थी। इसके बाद यहां पर एक मढिय़ा का निर्माण कराया गया। जिसमें यहां के रहवासी और एक पुजारी देख रेख और पूजन अर्चन किया करते थे। जब श्रद्धालुओं की आस्था एवं मनोकामनाए पूर्ण होने लगी तब सार्वजनिक रूप से सभी लोगों के सहयोग से मंदिर निर्माण की प्रक्रिया सन 1965-66 करीब प्रारंभ हुई। उसके बाद पुन: सन 1988 में मंदिर का पूर्ण रूप से जीर्णोद्धार हुआ। माता शारदा के नाम से जाना जाने वाला मंदिर कॉलोनी में ही नही पूरे नगर में विख्यात हो गया। जहां नवरात्र के दौरान विशेष साजसज्जा और भक्तों की आवाजाही रहती है। यहां मंदिर के पुजारी हरजीत सिंह मुटरेजा लगभग 36 बर्षो से लगातार दरबार में सेवा दे रहे हैं। इन्होने अपना सारा जीवन माता शारदा एवं मंदिर की व्यवस्था को समर्पित कर दिया जो आज भी केवल मंदिर और माता के प्रति समर्पित है। यहां साल भर विविध आयोजन होते रहते है। महत्वपूर्ण बात यह की मंदिर किसी समिति से शासित नही बल्कि मां शारदा मंदिर परिवार के सदस्यों के द्वारा यहां व्यवस्था की जाती है।मंदिर प्रत्येक नवरात्रि में सुबह शाम हजारो भक्तों का ताता लगा रहता हैं एवं रोजाना भी कॉलोनी व शहर से सैकड़ों भक्त माता के दर्शन कर धूप दीप से पूजन अर्चन करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *