नरसिंहपुर जिले में कक्षा 5 और 8 के छात्रों ने प्रदेश में लहराया परचम…

0 परीक्षा परिणामों में प्रदेश स्तर पर प्रथम रहा नरसिंहपुर
0 परीक्षा में उपस्थिति में भी रहा प्रदेश में अव्वल
नरसिंहपुर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा कक्षा पांचवी एवं आठवीं का परीक्षा परिणाम विभाग के पोर्टल पर निर्धारित लिंक द्वारा जारी किया गया। सत्र 2022– 23 के वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा परिणाम में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में जिले ने वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रदेश स्तर पर कक्षा पांचवी एवं आठवीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कक्षा पांचवी में जिले का परीक्षा परिणाम दर्ज़ 16 हजार 797 में से 16 हजार 582 उत्तीर्ण होकर 98.72 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा। जिसमें 50.14 प्रतिशत छात्र- छात्राएं ए, ए+में उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा आठवीं में जिले का परीक्षा परिणाम दर्ज 17 हजार 201 में से 16 हजार 918 उत्तीर्ण होकर 98.35 प्रतिशत के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। जिसमे 54.96 प्रतिशत बच्चे ए, ए+ में उत्तीर्ण हुए।

एपीसी यजुवेंद्र सिलावट ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कक्षा पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा हेतु व्यापक स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों का नवाचार विद्यालयों में किया गया था।

उल्लेखनीय है कि परीक्षा के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं का जिला प्रोग्रामर शरद यादव एवं विकासखंड स्तर पर एमआईएस द्वारा त्वरित निराकरण किया गया। जिससे समस्त बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हो सके। नरसिंहपुर जिले द्वारा पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र के अभ्यास कराए गए एवं प्रत्येक पाठ की दिवसवार विशिष्ट अकादमिक कार्ययोजना भी शालाओं के साथ साझा की गई। ऑनलाइन वेब मीटिंग के माध्यम से छात्र- छात्राओं के शिक्षण पर चर्चा की गई। जिससे शिक्षकों को शिक्षण में सहायता प्राप्त हुई।

प्रदेश की प्रावीण्य सूची में पांचवी एवं आठवीं में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक द्वारा जिला शिक्षा केंद्र पर मां सरस्वती जी की पूजा अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया। शिक्षा विभाग की टीम एवं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. एसके पाल सहित कार्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति रही।

परिणाम को लेकर बच्चे उत्साहित

राज्य शिक्षा केन्द्र के जिस सर्वर आरएसकेएमपी डॉट इन पर परिणाम घोषित हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बताया गया परिणाम की निर्धारित लिंक सभी को उपलब्ध करा दी गई है। परिणाम देखकर बच्चे उत्साहित नजर आए साथ ही पूरे प्रदेश में एक मात्र जिला है। जिसके 50 प्रतिशत से भी अधिक बच्चे ए, ए+ में उत्तीर्ण हुए। जिस पर जिला कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षको, पालकों एवं बच्चों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *