कलेक्टर ने विधानसभा सेक्टर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश…

नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में हुई।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सेक्टर अधिकारियों को अपने- अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। मतदान दिवस 26 अप्रैल तक स्थानीय कर्मचारियों की स्वीप टीम द्वारा घर- घर संपर्क कर साथ ही जिन परिवार में विवाह कार्यक्रम हैं, वहां स्थानीय कर्मचारियों, बूथ अवेयरनेस ग्रुप टीम की सहायता से मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करना। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए टेंट, शीतल पेयजल, शौचालय, कूलर, पंखे आदि की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केंद्र के अंदर मतदाता मोबाइल नही ले जा सके। सुरक्षा गार्ड के साथ साथ मतदान दल भी निगरानी रखे। मतदान केन्द्र में सेक्टर अधिकारी पुलिस सेक्टर अधिकारी से समन्वय बनाकर कार्य करें। मतदान के पूर्व एवं मतदान के दौरान शांति पूर्ण निर्वाचन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में सहायक कलेक्टर शुभम् यादव, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अंजली शाह, सीएचएमओ, मास्टर ट्रेनर डॉ. सीएस राजहंस, मनीष अग्रवाल सहित विधानसभा गाडरवारा, तेंदूखेड़ा व नरसिंहपुर के सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *