धनबल के सामने मेरा मुद्दा विकास है, कोंटावासियों के दिल में जगह मांगने आया हूं- महेश कश्यप

0  किसान के बेटे को सांसद बनाने सांय सांय कमल पर बटन दबाएं : सोयम मुक्का 

जगदलपुर। भाजपा प्रत्याशी महेश कशयप दो दिवसीय सुकमा जिले के प्रवास के दौरान गुरुवार को कोंटा व दोरनापाल मंडल के दौरे पर पहुंचे और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। दोरनापाल व कोंटा में भाजपाइयों द्वारा जगह जगह महेश कश्यप का भव्य स्वागत किया गया। कोंटा पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या युवा मोर्चा और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली के माध्यम से प्रत्याशी को पूरे शहर का भ्रमण करवाया। कोंटा में बाजार पहुंचकर महेश कश्यप ने जनसंपर्क करते हुए भाजपा को वोट देने की अपील की। भाजपा नेता सोयम मुक्का ने कहा कि किसान के बेटे महेश कश्यप को सांसद बनाने थाय थाय भाजपा पर बटन दबाना है और बस्तर से कांग्रेस को बाय बाय कहकर भगाना है।और फिर से केंद्र में सांय सांय भाजपा सरकार बनाना है।
चित्रकोट के पूर्व विधायक लच्छू राम कशयप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार देश के विकास हेतु कार्य किया जा रहा हैं । गांव के किसान बेटे को एक भ्रष्टाचारी के सामने खड़ा करके जनता के समक्ष भाजपा ने सांसद बनाने के लिए भेजा है। कोंटा से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट पड़ना चाहिए जिससे कि लखमा का गढ़ ढह जाए। प्रत्याशी महेश ने कहा कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने मुझे प्रत्याशी बनाया है। मैं एक गरीब प्रत्याशी हूं, इसलिए न ही मुर्गा न ही पैसा बांटने आया हूं। मैं केवल आपका आशीर्वाद व विश्वास लेने कोंटा की जनता के समक्ष पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि कोंटा से बीजेपी की लहर ऐसी चलनी चाहिए जो दिल्ली तक पहुंचे। महेश कश्यप ने कहा कि वह कोंटा वासियों के दिल में जगह मांगने आया हूं। उन्होंने कहा कि पैसे के दम पर चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति के सामने वह जनता के आशीर्वाद व समर्थन के बल पर यह चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को कोंटा के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए 19 अप्रेल को भाजपा के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से भाजपा को विजयी बनाएं। इस दौरान सुकमा जिला भाजपा अध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा लखमा ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हार मान ली है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण है उनका अभद्र एवं हिंसक बयान, जो उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष धनीराम बारसे, सोयम मुक्का, अरुण भदौरिया, गंगाचलम, जी साई रेड्डी, पार्वती प्रधानी, जमुना मांझी, राधा नायक, संजय सोढ़ी, सोनू भदौरिया, विजेंद्र सिंह, पी. विजय, सुभाष चतुर्वेदी, रउफ खान, पूनम नारलया, राजकुमार, लाला, जी. गंगाचलम सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *