नुक्कड़ नाटक व पीले चावल देकर कर रहे मतदाताओं को जागरूक…

0 मतदाता जागरूकता का संकल्प

नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन. 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मलाह पिपरियाए बम्होरी और नगर पालिका परिषद गोटेगांव के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ नाटक व कठपुतली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को प्रलोभन के बिना मतदान करने और मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर दीपक श्रीवास्तव, नीरज जैन, दीपेश साहू,नीतेश जैन, सुनील चौधरी व सौरभ मेहरा मौजूद थे। विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम झांसीघाट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा 19 अप्रैल को मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए घर. घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया। नगर पालिका परिषद गाडरवारा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत में नगर पालिका के अधिकारी. कर्मचारियों और आम नागरिकों के द्वारा सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र के बूथ लेवल आफि सर द्वारा घर घर जाकर आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान हेतु मतदाता पर्ची का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *