दिनभर खिली रही धूप, शाम होते ही फिर कई स्थानों पर बारिश की झड़ी…

0  खेतो में फसलों का जायजा लेते हुए कृषि विभाग का दल, खेतो में कटकर रखी फसल को दिखाते हुए किसान

नरसिंहपुर। जिले में बारिश-ओलावृष्टि से प्रभावित करीब 66 गांवो का कृषि विभाग की टीम ने मंगलवार को दौरा किया। अधिकांश खेतो में किसान कहीं फसल सुखाते हुए दिखे तो कई खलिहानों कटकर ढंकी रखी फसल को सुरक्षित स्थान पर ले जाते दिखे। दिनभर तीखी धूप रहने के बाद शाम को फिर कई स्थानो पर गरज-चमक के साथ बारिश की झड़ी शुरू हो गई। निरीक्षण एवं भ्रमण कार्य में मौके पर जाकर क्षति का आकलन प्रारंभिक स्तर पर किया गया। कृषि विभाग ने माना है कि यदि बारिश का दौर ऐसे ही चलता रहा तो गेहूं के दाने की चमक गायब हो सकती है।
उपसंचालक कृषि उमेश कुमार कटहरे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी गाडरवारा पूजा पासी, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पानसिंह कौसल एवं कृषि वैज्ञानिक डा. दिनेश कुमार पंचेश्वर, कृषि विस्तार अधिकारी रमाकांत कौरव, आदित्य वैश्य, नैना शर्मा की टीम ने खेतो का दौरा किया। जिन किसानों की फसलें कटाई से शेष थी उन्हें जल्द कटवाकर सुरक्षित करने समझाया गया। जो कटी फसल भीग गई है उसे अच्छी तरह सुखाने की सलाह दी गई। विभाग की टीमों ने नरसिंहपुर विकासखंड के भैंसा, लोकीपार, धुवघट सहित लगभग 17 ग्रामों का दौरा किया। करेली विकासखंड के सुआतला, बरमान, गोटेगांव विकास खंड के करकबेल, बौछार, चीचली विकास खंड के सुखाखैरी, चीचली, गांगइ, पनारी, करपगांव, बटेसरा, वंदेसुर, सहावन, हीरापुर, सालीचौका सहित चांवरपाठा विकासखंड के बम्हौरी, मनकवारा, पुरगवा, बरांझ, सीहोरा, हरई, बोहानी सहित अन्य 12 ग्राम, विकासखंड सांईखेडा के जमाड़ा, बरेली, बरहटा, कजरौटा, बेलखेड़ी, चिरहकला एवं अन्य 10 ग्रामों का दौरा किया हैं। चीचली विकासखंड के बटेसरा, बंदेसुर, करपगांव, पनारी, चीचली, सूखाखेरी, विकासखंड सांईखेडा के घूरपुर, कजरौटा, चिरहकला एवं विकासखंड चांवरपाठा के बम्हौरी, मनकवारा, बरांड, शासकीय कृषि प्रक्षेत्र बोहानी का भ्रमण निरीक्षण किया गया। भ्रमण के बाद उपसंचालक कृषि ने कहा है कि उक्त गांवो में लगभग 90 प्रतिशत गेहूं फसल कटकर गहाई हो गई हैं। चना फ सल 95प्रतिशत गहाई हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *