नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में मतदान का दूसरा चरण 26 अप्रैल को तीन विधानसभा क्षेत्रों में शत- प्रतिशत मतदान के साथ सुचारू, सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान संपन्न हो सके। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसी दौरान होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर के मतदान केंद्र सरसला, चिनकी, उमरिया, केरपानी ग्रामों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीतला पटले व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा किया गया।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बीएलओ से चर्चा कर मतदान केंद्र अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्थानीय कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्व सहायता समूह, आशा कार्यकर्ता, सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक, पटवारी द्वारा स्थानीय स्वीप टीम बनाकर घर- घर जाकर मतदान हेतु प्रेरित किया जाए।