0 बजन अभियान परिषद की समितियों ने किया श्रमदान
0 बोरी बंधान के दौरान मौजूद समितियों के सदस्य
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करेली की नवांकुर संस्था रमपुरा द्वारा माधवी पाठक विकास खंड समन्वयक करेली के नेतृत्व एवं में जल संरक्षण व संवद्र्धन एवं भू-जल स्तर में वृद्धि हेतु रमपुरा में बोरी बंधान किया गया। इस मौके पर ग्राम विकास प्रस्फु टन समिति रमपुरा के द्वारा ग्राम पंचायत रीछई के नाले पर समिति पिपरहा,नन्ही झामर,कपूरी,सखी मिलन महिला संघ करेली,सरसला तथा बगदरी, कलमेटा, कुम्हरोडा आदि के सदस्यों ने श्रमदान किया। सखी मिलन महिला संघ की अध्यक्ष मीनू मंडलोई ने बताया कि यह बोरी बंधान स्वेच्छिकता एवं सामूहिकता व स्वाबलंबन के आधार पर जल संरक्षण व संवद्र्धन हेतु किया गया है। जिससे कि नाले के बहते पानी को रोककर भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के साथ गर्मियों में पशुओं,जीव.जंतुओं व आम लोगों की जल उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी और गर्मी में इस पानी से कृषि सिंचाई एवं कृषि व फ ल सब्जी उत्पादन में मदद मिलेगी । इस बोरी बंधान के दौरान रीछई सरपंच देवेंद्र राज लोधी की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत सभी को शपथ भी दिलाई गई।