0 महादेव ऐप का हिमाचल कनेक्शन भी सामने आया
रायपुर I कोयला,शराब घोटाले एवं चर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में जेल के भीतर विचाराधीन सभी आरोपीयों से ACB/EOW ने पूछताछ समाप्त हो गयी है। आज हुई आखिर बार पूछताछ में महादेव सट्टा ऐप मामले के 3, कोयला घोटाले के 3 और शराब घोटाले के 1 आरोपी से ही की पूछताछ। ACB/EOW ने पूछताछ के लिए कोर्ट द्वारा नामज़द आरोपियो से ही की गई पूछताछ। स्पेशल कोर्ट ने EOW को 7 नामज़द आरोपियो से 29 मार्च से 01 अप्रैल तक पूछताछ की दी थी अनुमति। अगर हो सका तो EOW जेल में बंद बाक़ी आरोपियो से पूछताछ की अनुमति के लिए कोर्ट में दुबारा आवेदन लगा सकती हैं। महादेव ऐप घोटाले में असीम दास, भीम सिंह और सतीश चंद्राकर से की गई पूछताछ। कोयला घोटाले में समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी और नायर से हुई पूछताछ। शराब घोटाले में अरविंद सिंह से हुई पूछताछ।
वहीं अब छग के महादेव ऐप का हिमाचल कनेक्शन भी सामने आया है। हिमाचल प्रदेश की भी पुलिस रायपुर पहुंची। महादेव सट्टा घोटाला मामले के आरोपी नीतीश दीवान को प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ हिमाचल ले जाने के लिए रायपुर कोर्ट पहुंची हिमाचल पुलिस। हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के थाना धर्मशाला में दर्ज मामले में प्रोडक्शन वारंट के लिए स्पेशल कोर्ट में लगाया आवेदन। नीतीश दीवान द्वारा हिमाचल प्रदेश में महादेव सट्टा ऐप के लिए 100 से ज्यादा खोले गए बैंक खाते खुलवाने के मिले प्रमाण के बाद दर्ज एफआईआर में पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने के लिए रायपुर पहुंची है हिमाचल प्रदेश पुलिस। रायपुर जेल में बंद है नीतीश दीवान।