प्रदेश सरकार भाजपा के परिवर्तन यात्रा से घबराई, जनसामान्य में फैला रहे भ्रम – मूणत

रायपुर। भाजपा प्रदेश भर में दो स्थानों से परिवर्तन यात्रा की 12 एवं 16 सितंबर से शुरुआत कर प्रदेश सरकार की खामियां को गिनाकर उन्हें घेरने का काम कर रही है। यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत का एक बयान आज सामने आया है जिसमें मूणत ने कहा, प्रदेश में कांग्रेस के संचार प्रमुख एवं नेता जनसामान्य में भ्रम फैला रहे हैं। कांग्रेस सरकार बीजेपी के परिवर्तन यात्रा से घबराई हुई है।

मूणत ने कहा, कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के नकल की बात कह रही है । 2003 के समय भी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के शासन में भी बीजेपी विपक्ष में थी । उस समय भी प्रदेश के चारों कोनों से परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी।आगे मूणत ने कहा, पीएम मोदी का दौरा कल पहले से तय था ‌। लेकिन कांग्रेस अपने ट्विटर अकाउंट से पीएम का दौरा निरस्त होने की झूठी जानकारी दी, वहीं उनके संचार प्रमुख भी प्रधानमंत्री के आगमन पर गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे थे, उन्होंने उसका एक वीडियो भी पत्रकारों के साथ साझा किया। साथ उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने रायगढ़ में पीएम मोदी की तारीफ की, इस बात से यह तय है कि 24 में मोदी सरकार आना तय है। भाजपा परिवर्तन यात्रा से सरकार के खिलाफ जो आइना दिखा रहे है, उन्हें सरकार का जनसंपर्क विभाग द्वारा दबाने की कोशिश की जा रही है।

 

यह भी पढ़े :- जशपुर पहुंचे नड्डा, भारी बारिश में जुटी जबर्दस्त भीड़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *