हॉलिडे बुकिंग के नाम पर ठगी के दो शातिर आरोपी पुलिस गिरफ्त में…

रायपुर। हर व्यक्ति सपरिवार देश से बाहर अन्य देशों में घूमने की अभिलाषा जरुर रखता है । इसी का फायदा उठाकर कुछ ठग लाखों रुपए का चूना लगा देते हैं । इस बार राजधानी में ग्राहक की जगह हॉलीडे एजेंसी चलाने वाला व्यक्ति ही इन तो के फेरे में पड़ गया । हॉलिडे पैकेज के नाम से लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो अंतर-राज्यीय दो आरोपियों को राजधानी रायपुर की राजेंद्र नगर पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आयी ।
मामला है रितेश सोनी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में शिकायत पर कि दिल्ली में हॉलीडे एजेंसी चलाने वाले दो लोगों ने उसके साथ लगभग 3: 40 लाख रुपए की ठगी कर ली है। रितेश का रायपुर में स्पार्क प्लाजा काम्प्लेक्स में एक्रॉस ओसियन हॉलिडे एवं ट्रैवल एजेंसी का काम है
जिसके कारण प्रार्थी का इस काम से जुडे़ देश एवं विदेश में ट्रेवल एजेंटो सें संपर्क है। रितेश द्वारा दिल्ली स्थित युग हालीडे के संचालक कंचन कश्यप एवं अनिल शर्मा के साथ नेपाल, सिंगापुर एवं कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिये विभिन्न तिथियों में बुकिंग कर कुल 3,39,900 रू कंचन कश्यप एवं अनिल शर्मा के खातों में आनलाइन जमा कर दिए थे । किन्तु उनके द्वारा बताए गए बैंक खातों में राशि से यात्रियों की बुकिंग न करते हुए बुकिंग की रकम दोनों ठगों ने रख लीं थीं। आनलाइन ठगी के शिकार रितेश ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में दर्ज कराई थी । ठगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि. का मामला दर्ज किया था ।

शिकायत दर्ज के बाद पुलिस लगातार नामजद दोनों आरोपियों की पतासाजी कर रही थी, कि इसी दौरान पुलिस को आरोपियों की उपस्थिति दिल्ली होने का पता चला । राजधानी पुलिस ने आज दिल्ली से दोनों आरोपियों कंचन कश्यप एवं अनिल शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी —

01. अनिल शर्मा पिता देवीदत्त शर्मा उम्र 41 साल निवासी फ्लैट 25 थर्ड फ्लोर गली नंबर 03 ए वीरेन्द्र नगर जनकपुरी बी 01 पश्चिम थाना हरिनगर दिल्लीं।

02. कंचन कश्यप पिता ओमप्रकाश कश्यप उम्र 28 साल निवासी 98 बी अनुपनगर मुख्य मार्ग जीवन पार्क डी.के मोहन गार्डन पश्चिम थाना वृन्दावन दिल्ली।

 

यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल : संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं 10 सितम्बर से… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *