आ अब लौट चलें: बस्तर संभाग में जारी है नक्सलियों की घर वापसी का गजब दौर

0 बस्तर में रोज बड़ी संख्या में जारी है आत्मसमर्पण 
0  दंतेवाड़ा में एकसाथ 35 लोगों ने किया समर्पण 
(अर्जुन झा)जगदलपुर। बस्तर संभाग में नक्सलियों के ह्रदय परिवर्तन और आत्मसमर्पण का गजब दौर चल पड़ा है। रोज थोक के भाव में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले में एकसाथ 35 नक्सलवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।इसके पहले सुकमा जिले में भी बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आईए) अभियान से प्रभावित होकर 3 ईनामी सहित 35 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर पड़ रहा है। हिंसा की राह छोड़कर नक्सली अब लोकतंत्र और सविंधान पर विश्वास जताने लगे हैं। आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़, मलांगेर एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी में थे सक्रिय रहे हैं। ये सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड़ खोदने, पेड़ काटने एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) सीआरपीएफ दंतेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छग शासन की पुनर्वास नीति के तहत विगत कुछ माह से जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है। प्रशासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार- प्रसार भी किया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप यह बदलाव माओवादी कैडर में दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण हो रहा है। इसी कड़ी में 35 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा के साथ लोन वार्राटू अभियान के तहत 5 मई को पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ विकास कठेरिया, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ दंतेवाड़ा रेंज अनिल कुमार झा, द्वितीय कमान अधिकारी विवेक कुमार सिंह 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के समक्ष पुलिस कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।
अब तक लौट चुके हैं 796
आत्मसमर्पित माओवादियों में से 25 माओवादियों को डीआरजी बल दंतेवाड़ा, 6 को आरएफटी सीआरपीएफ एवं 4 माओवादियों को 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा आत्मसमर्पण कराने में विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25- 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा जिले में 180 ईनामी माओवादियों सहित कुल 796 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
ये हैं नए आत्मसमर्पित नक्सली
5 मई को आत्मसमर्पित 35 नक्सलियों में बामन करटाम 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी ऐटेपाल पोनाड़पारा, .कुमारी कुम्मे लेकाम 35 वर्ष निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर बीजापुर, भीमा कुंजाम 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी अरनपुर बंडीपारा थाना अरनपुर दंतेवाड़ा, देवा उर्फ काटुम मुचाकी 20 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर बीजापुर, जोगो बारसे पति मासो बारसे 35 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा मुचाकी पारा थाना मिरतुर बीजापुर, बुदी उर्फ बुधरी हपका पति सीनू 40 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर बीजापुर, कुमारी पायके मुचाकी 26 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर बीजापुर, संतू उर्फ माडो वेट्टी 32 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर, मनकु उर्फ डेडा बारसा पिता 30 वर्ष हुर्रेपाल छिन्दपारा थाना मिरतुर, फुलसिंह उर्फ झिटका मडकाम 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर, सुखराम उर्फ चिंड्रा कोरसा 30 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर, बोटी उर्फ मारो मुचाकी 25 वर्ष निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर, राजेश उर्फ राजेन्द्र मुचाकी 25 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर, मासू बारसा 30 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा मुचाकी पारा थाना मिरतुर, सुखराम उर्फ गुड़िया मुचाकी 30 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा मुचाकी पारा, सन्नू उर्फ मड्डा मड़काम 59 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा, राकेश उर्फ गुट्टा मड़काम 20 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर, सुधरू ओयाम 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुर, रिशु उर्फ भैयरा 20 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर, सुकारू उर्फ बुरका माड़वी 30 वर्ष निवासी एटेपाल हपकापारा थाना मिरतुर , छन्नू मड़काम 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर, संतू उर्फ सुभाष अतरा 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर, चंदू उर्फ सोमडू तेलाम 40 जाति मुरिया वर्ष निवासी एंड्रीपाल रेंगापारा थाना मिरतुर, आजू उर्फ सरपंच माड़वी 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल माड़पारा थाना मिरतुर, भीमा उर्फ सन्नू मुचाकी 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर, कुम्मा उर्फ बोटी मुचाकी 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर, फागू हपका 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी एटेपाल थाना मिरतुर, संतू ओयाम 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर, गुड्डू कड़ती 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेच्चापाल थाना मिरतुर, दशरू ओयाम 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर, सोनू कड़ती 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर, भगत ओयाम 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर, रानू उर्फ गुटलू ओयाम 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर, लिंगा सोड़ी 31 वर्ष जाति माड़िया निवासी ऐटेपाल मंझारपारा थाना कुआकोंडा और सुकड़ी मुचाकी 16 वर्ष जाति माड़िया निवासी ऐटेपाल टक्कापारा थाना कुआकोंडा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *