0 भूपेश बघेल के बचाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सम्हाला मोर्चा
0 भाजपा को घेरा प्रदेश कांग्रेस हेड दीपक बैज ने
(अर्जुन झा) जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की सहनशीलता और सब कुछ भुलाकर अपनों पर आए बुरे वक्त में दमदारी के साथ खड़े हो जाने की भावना निसंदेह दाद देने योग्य है। अपने साथ हुए तमाम छल प्रपंच को भुलाकर दीपक बैज अपने कांग्रेस परिवार के सदस्यों के साथ हमेशा खड़े नजर आते हैं। इस बार भी वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बचाव में सीना तान कर खड़े हो गए हैं।
दरअसल भूपेश बघेल के एक बयान पर छत्तीसगढ़ में इन दिनों जबरदस्त सियासी बवाल खड़ा हो गया है। भाजपा के तमाम नेता और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तक भूपेश बघेल को घेरने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं।भूपेश बघेल के तथाकथित बयान की आड़ में कांग्रेस नेताओं को नक्सलियों का हमदर्द तक ठहराया जा रहा है। कांकेर में हुए सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए 29 नक्सलियों को पूर्व सीएम भूपेश बघेल द्वारा फर्जी मुठभेड़ बताए जाने वाले तथाकथित बयान के बहाने भूपेश बघेल को घेरे जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आक्रामक तेवर दिखाए हैं। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के बालोद में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रस्तावित आमसभा के सिलसिले में बालोद पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक ने भूपेश के बचाव में जो बातें कही, वे उनकी सदाशयता को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव संसदीय सीट पर भूपेश बघेल की मजबूत स्थिति और राज्य की अन्य 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को मिल रहे अपार जन समर्थन से भाजपा के नेता बौखला गए हैं। इसीलिए वे भूपेश बघेल के बयान को तोड़मरोड़ कर जनता के सामने पेश कर रहे हैं। श्री बैज ने कहा कि भूपेश बघेल एक बहुत ही जिम्मेदार नेता हैं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। वे कभी भी सुरक्षा बलों के शौर्य पर सवाल नहीं उठा सकते।दीपक बैज ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जो बयान दिया है, वह कांकेर की मुठभेड़ के पहले का बयान है। वहीं दीपक बैज ने अपने इस आरोप को फिर दोहराया कि बस्तर में कई फर्जी एनकाउंटर हुए हैं। दीपक बैज ने कहा कि कोयलीबेड़ा में फर्जी एनकाउंटर हुआ है। वहां 3 निरीह आदिवासियों को मार दिया गया। साढ़े तीन माह में बहुत से केस ऐसे फर्जी हुए है। वहीं दीपक बैज ने यह भी कहा कि कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए है तो यह फोर्स की मेहनत का नतीजा है और फोर्स ने अपने तरीके से इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। मै उसकी सराहना करता हूं और हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसकी सराहना करते हुए जवानों को बधाई दी है। दीपक बैज ने कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी, तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ही नेतृत्व में बस्तर में विकास की नई गाथा लिखी गई, बस्तर के नक्सल गढ़ में ऐसी जमीन तैयार की गई कि फोर्स आसानी से नक्सलियों की मांद में घुस सके और नक्सल समस्या का नाश कर सकें। कांकेर में सुरक्षा बलों को जो कामयाबी मिली है, वह भूपेश बघेल सरकार द्वारा तैयार की गई जमीन की बदौलत ही मिली है। दरअसल पीसीसी चीफ बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बालोद ब्लॉक के ग्राम हथौद पहुंचे थे, जहां उन्होंने आगामी 21 अप्रैल को कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। और व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, बालोद जिला प्रभारी शाहिद खान, पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे, बालोद ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, जिला महामंत्री रतिराम कोसमा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।