नक्सली बंद को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर…

0 आज छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में किया गया है बंद का आह्वान 
जगदलपुर। नक्सलियों द्वारा 15 अप्रैल को आहूत को बंद को लेकर पर पुलिसअलर्ट मोड पर आ गई है। बंद के दौरान दुकाने खुली रखने और सामान्य दिनों की तरह दिनचर्या बनाए रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी बीजापुर जिले में व्यापारियों तथा बस ट्रक ऑपरेटरों की बैठकें के ले रहे हैं।
नक्सलियों ने 15 अप्रैल को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना राज्य में बंद करने का आव्हान किया है। इसे लेकर बीजापुर जिले के भोपालपटनम में प्रशासन ने व्यापारियों की बैठक बुलाकर बंद को असफल बनाने को कहा। एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी ने पुलिस थाने में बैठक बुलाई थी। एसडीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटने देने और नक्सलियो के बंद को असफल बनाने को कहा। एसडीओपी ने 15 अप्रैल को नक्सली बंद का आव्हान किया गया है, उस दिन सभी दुकानों को खुली रखें। थाना प्रभारी ने कहा कोई परेशानी हो या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत थाने में सूचना दें, ताकि उस पर नजर रखी जा सके। कोई व्यापारी आसुरक्षित महसूस कर रहा हो तो वो भी सूचना दें ताकि उसे सुरक्ष मुहैया कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *