नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कर रहे मतदाताओं को प्रेरित…

नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ

इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर मतदान सामग्री केंद्र में सलग्न समस्त कर्मचारियों को जिला नोडल अधिकारी मतदान सामग्री एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी द्वारा, नगर पालिका परिषद द्वारा रूद्र मैदान गाडरवारा में सीनियर सिटीजन एवं युवा खिलाड़ियों, एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला खड़ई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुआतला और ग्राम पंचायत बोदरी, ग्राम पंचायत खिरेटी व ग्राम भुगवारा में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने नैतिक मतदान करने और अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली रैली

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम सिल्हेटी, पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल मोहद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुलरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनारी, विकासखंड चीचली अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चीकसा, शासकीय हाईस्कूल मर्रावन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलिया, विकासखंड गोटेगांव अंतर्गत एकीकृत शासकीय हाईस्कूल राखी (भैंसा) व शासकीय हाई स्कूल काशीखैरी के विद्यार्थियों ने साईकिल रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरिया (झांसीघाट) में छात्र- छात्राओं द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

सेल्फी प्वाइंट

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय करेली द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। जहां युवा मतदाताओं द्वारा मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी तरह शासकीय महिला महाविद्यालय में मतदान दल के प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन में संलग्न कर्मचारियों द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दे रहे मतदाताओं को मतदान करने का संदेश

लोकसभा निर्वाचन- 2024 में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों और जिले में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में विभिन्न रचनात्मक मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। नरसिहपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरसला और केरपानी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलापथक दल के कलाकारों ने मतदान करने का संदेश दिया। मौके पर मौजूद मतदाताओं को नैतिक मतदान करने और अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करने का संदेश दिया। इस दौरान नीरज जैन, विपनेश जाटव, नितिन लखेरा, नीतेश जैन, आजाद मेहरा, विधान नामदेव, सुनील साहू, निर्मला यादव, जागेश्वर सेन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *