सेल शाबास स्कीम के तहत सम्मानित किए गए खनिकर्मी…

0 आम कर्मचारी से लेकर महाप्रबंधक तक शामिल

दल्ली राजहरा। राजहरा खदान समूह में बेहतरीन काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। रतीश मिश्रा अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी कार्मिक विभाग राजहरा माइंस ने जानकारी दी है कि भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की विभिन्न इकाइयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्यक्षमता, दक्षता, समर्पण एवं इमानदारी से कार्य करते हुए कंपनी में उनके द्वारा किए गए असाधारण योगदान और उपलब्धि के लिए उत्साहवर्धन हेतु सेल शाबास स्कीम प्रारंभ की गई है। सेल शाबाश स्कीम में किसी भी वित्त वर्ष में किसी भी ग्रेड के कर्मचारी से लेकर महाप्रबंधक वर्ग तक के अधिकारी को कंपनी के लिए उसके अति विशिष्ट, असाधारण योगदान के लिए सक्षम अधिकारी के अनुमोदन से प्रशंसा पत्र या पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा में कार्यरत 15 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेल शाबाश स्कीम के तहत गत कित वर्ष 2023- 24 में प्रशंसा पत्र दिए गए। जिन 15 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया उनमें सुकांतो मंडल एवं जीएस पलनीवेल महाप्रबंधक, आनंद भैय्या, प्रवीण राय उप महाप्रबंधक, तुषार राठौर, श्याम गंगाधर, नीतेश छत्रिय सहायक महाप्रबंधक, जनकलाल मेश्राम वरिष्ठ प्रबंधक, हिरेंद्र देवांगन उप प्रबंधक, महेंद्र कछवाहा, जगदीश प्रसाद वारे, मोती लाल जार्ज, मोहम्मद मोईद शफी, दिलीप कुमार कर जूनियर आफिसर, सोमन लाल गौर वरिष्ठ प्रबंधक शामिल हैं। जिन 7 कर्मचारियों को इस स्कीम के तहत प्रशस्ति पत्र दिया गया उनमें अमित कुमार, दीनदयाल, दिनेश विश्वास, श्री राम लुक्ष्मण, प्रफुल्ल चापके, कुंज कुमारी मानिकपुरी, बुधियारिन बाई शामिल हैं। मुख्य महाप्रबंधक खदान लौह अयस्क समूह आरबी गहरवाल एवं सहायक महाप्रबंधक कार्मिक लौह अयस्क समूह एमडी रेड्डी ने पुरस्कार प्राप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *