एक लाख के ईनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों ने किया समर्पण…

0 सरेंडर करने वाले सभी नक्सली सुकमा के किस्टाराम क्षेत्र में रहे हैं सक्रिय

(अर्जुन झा)जगदलपुर। लोकसभा चुनाव से बीच बस्तर में सक्रिय नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में जहां 13 नक्सली मारे गए हैं। वहीं सुकमा जिले में गुरुवार को तीन सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।सुकमा जिले में नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला ही चल पड़ा है।
बस्तर संभाग के सुकमा जिले के किस्टाराम थाना इलाके में सक्रिय तीन नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक लाख का ईनामी नक्सली भी शामिल है। सभी को प्रोत्साहन राशि दी गई और शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।गुरुवार को सुकमा जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के समक्ष तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिनमें एक लाख का ईनामी भी शामिल है। पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नई सुबह, नई शुरुआत पूना नर्कोम अभियान तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैंप स्थापित होने से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। इसके अलावा नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाली हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय तीन नक्सलियों किस्टाराम थाना अंतर्गत ग्राम मेटागुड़ा निवासी 28 वर्षीय माड़वी जगरू उर्फ जगदीश पालाचलमा आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, किस्टारामथाना क्षेत्र के ग्राम मेट्टागुड़ा निवासी 23 वर्षीय माड़वी देवा पिता हुंगा मुरिया पालाचलमा आरपीसी मिलिशिया सदस्य एवं थाना किस्टाराम के ग्राम बुर्कलंका निवासी 30 वर्षीय जिलकट्टम गंगा पिता स्व. देवा जाति मुरिया बुर्कलंका आरपीसी सीएनएम सदस्य ने 4 अप्रैल को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं सहायक उप निरीक्षक निर्मोद सोना के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। इनमें से माड़वी जगरू पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक लाख रू. का ईनाम घोषित है। इन नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में जिला बल सुकमा का विशेष प्रयास रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मारे गए 13 नक्सली

बीजापुर जिले के कोरचोली के जंगल मे चली लंबी मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मंगलवार देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे। बुधवार सुबह सर्चिंग के बाद जवानों ने और 3 नक्सलियों के शव बरामद किए है. करीब 8 घंटे चली मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों की दिनभर चली थी मुठभेड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *