गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में नरसिंहपुर जिला प्रदेश में रहा प्रथम, सुरक्षित प्रसव को लेकर जागरुकता बढ़ाने रंग लाई पहल…

0 विगत वर्षाे में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन के आंकड़े
0 वर्ष कुल गर्भवती महिलाओं का पंजीयन प्रथम माह में ही पंजीयन प्रतिशत
2021-22 20984 13849 66
2022-233 22408 16523 74
2023-24 21886 19969 91

नरसिंहपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे जागरूकता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास रंग लाने लगे हैं। जिसके चलते जिले भर में गर्भधारण करने के पहले महीनें ही पंजीयन कराने वाली महिलाओं के संख्या मे आशातीत वृद्धि हुई है। जो कि गर्भवती महिलाओं के पंजीयन के मामले में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। यह बात भोपाल में मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सामने आई। सीएमएचओ डा राकेश बोहरे ने बताया कि समीक्षा के दौरान विगत वर्ष की तुलना में हेल्थ मानीटरिंग इनफ रमेशन सिस्टम पोर्टल में प्रदेश के समस्त जिलों में नरसिंहपुर को प्रथम पाया गया है। जिसके लिए उपसंचालक डा अर्चना मिश्रा द्वारा सराहना भी की गई है।
इन प्रयासों से बढ़ा महिलाओं का पंजीयन
सीएमएचओ डा राके श बोहरे ने बताया कि मैदानी स्तर पर जिले की समस्त आशा कार्यकर्ता, एएनएम के पास गर्भवती माताओं के रिकार्ड संधारण हेतु पृथक से एलएमपी रजिस्टर बनवाया गया है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मैदानी स्तर पर उन महिलाओं से निरंतर संपर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाती है जैसे ही आशा कार्यकर्ता को गर्भवती होने का पता चलता है। तत्काल रिकार्ड संधारण कर एएनएम को सूचित कर गर्भवती महिला का समस्त रिकार्ड दिया जाता है एवं एएनएम द्वारा विभाग के अनमोल पोर्टल पर इंद्राज किया जाता है। जिसकी सतत मानीटरिंग जिला एवं ब्लॉक स्तर में कार्यरत अधिकारियों द्वारा की जा रही है। जिससे नरसिंहपुर जिले में शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया जा रहा हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *