आईईडी की चपेट में आकर ग्रामीण का पैर ध्वस्त…

बीजापुर। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से बीजापुर जिले की उसूर तहसील के थाना पामेड़ के ग्राम धर्मावरम निवासी सपका चंदैया का दाहिना पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना मिलने पर 151 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व 204 कोबरा बटालियन के जवानों द्वारा एमपीवी से घायल सबका चंदैया को प्राथमिक उपचार केंद्र पामेड़ लाया गया। जहां से उसे फील्ड हॉस्पिटल सीआरपीएफ बाड़मेर में भर्ती कर डॉक्टर तरुण मालिक द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके उपरांत जख्मी सपका चंदैया को एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भद्राचलम भेजा गया। कमांडेंट 204 कोबरा रातुल दास द्वारा घायल ग्रामीण के परिजनों को 5000 रुपए की तात्कालिक वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गई। आगे भी सहायता के लिए आश्वस्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *