रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शेष 5 सीटों में से एक पंडरिया से भारतीय जनता पार्टी ने भावना बोहरा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अब भाजपा के चार उम्मीदवार घोषित होना बाकी है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ की पंडरिया सीट पर भावना बोहरा के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।