रायपुर। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर की पावन भूमि गुढ़ियारी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के विशेष सहयोग से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को शाम 4 बजे से दही-हांड़ी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे छ.ग. प्रदेश ही नहीं अपितु महाराष्ट्र. मध्यप्रदेश, झारखण्ड तथा उड़ीसा एवं अन्य राज्यों से भी गोविंदा टोलियाँ प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आते आते रहे हैं और इस वर्ष भी आ रहे हैं | प्रतिभागियों में से विजेता टोली को पुरस्कार स्वरूप 5,51,000 की इनाम राशि समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल एवं अतिथियों के द्वारा प्रदान की जावेगी व प्रयास करने वाली शेष गोविंदा टोलियों को सात्वना राशि भी समिति के द्वारा प्रदान की जावेगी |
समिति के सह-संयोजक हेमेन्द्र साहू ने बताया कि अभी तक लगभग स्थानीय रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव की 26 टोलियों समेत महिला टोलियों ने भी अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं | महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के इंदौर तथा जबलपुर से भी गोविंदा टोलियों ने अपना नाम समिति के पास दर्ज करा दिया है यह उत्सव प्रतियोगिता पुर्णतः निःशुल्क है | इस विशाल दही-हांडी उत्सव प्रतियोगिता का लगातार यह 13वां वर्ष है |
समिति के द्वारा श्री कृष्ण भक्तों के मनोरंजन के लिए हमारी छत्तीसगढ़ की लाड़ली बेटी कु. आरू साहू के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है तथा उड़ीसा के कलाकारों द्वारा घंटा बाजा का प्रदर्शन भी किया जायेगा साथ ही साथ ग्रीस युक्त खंबा एवं वृंदावन से आई कृष्ण लीला की मनमोहक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी | सभी कृष्ण भक्तों के बैठने की समुचित व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है समिति के द्वारा सभी गोविंदा टोलियों की एवं आम जन की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के सहयोग से पुलिस व्यवस्था, प्राथमिक उपचार व्यवस्था व आपात स्थिति में एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है | गोविंदा टोलियों की किसी भी प्रकार की दुर्घटना की ज़िम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी, समिति इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं होगी |