मंत्री कवासी लखमा ने भैरमबंद गौठान के गोबर पेंट यूनिट का किया निरीक्षण…

0 गौठान में काम कर रही महिलाओं से की बातचीत
0 गौठान में आय मूलक गतिविधियां संचालित करने के दिये निर्देश

दंतेवाड़ा। प्रदेश के वाणिज्य कर आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दूसरे दिन भैरमबंद गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौठान में स्थापित गोबर पेंट यूनिट, मुर्गी पालन केंद्र, केंचुआ खाद निर्माण इकाई और बाड़ी सहित गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी का भी अवलोकन किया और गौठान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री श्री लखमा ने गौठान में काम कर रही समूह की महिलाओं से बातचीत की और गौठान में उत्पादित गोबर पेंट, खाद, सब्जी आदि के विक्रय हेतु बाजार की उपलब्धता, होने वाली आय आदि के बारे में पूछा।
मंत्री श्री लखमा ने निर्देशित करते हुए कहा कि गौठान में अन्य आय मूलक गतिविधियां संचालित करें, जिससे इन महिलाओं की आय में वृद्धि हो सके। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि शासन की मंशानुरूप समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने जिला प्रशासन द्वारा गोबर पेंट यूनिट स्थापित की गयी है। इस यूनिट में समूह की 35 महिलाएं प्रतिदिन काम कर अब तक लगभग 1300 लीटर गोबर पेंट तैयार कर चुकी हैं। इस पेंट का उपयोग सरकारी भवनों के रंग-रोगन में किया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर विभाग अपनी-अपनी आवश्यकतानुसार मांगपत्र भी दे रहें है। मंत्री श्री लखमा ने गौठान को और व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण सहित सीईओ जिला पंचायत ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर  संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *