0 छत्तीसगढ़ विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रतिपक्ष ने सत्र की जानकारी पहले से ही सार्वजनिक किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सदस्य मोहन मरकाम के विरुद्ध विशेषाधिकार भंग करने की सूचना देते हुए इस पर तत्काल चर्चा करने की मांग की। विशेषाधिकार भंग करने का सूचना देते हुए भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया। इस पर कांग्रेस की ओर से विरोध किया गया। जिस पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। अजय चंद्राकर की सूचना विचाराधीन रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अनुपूरक बजट पर चर्चा की व्यवस्था दी तो इसका विरोध करते हुए प्रतिपक्ष ने बहिर्गमन किया। इस बीच अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया।