ब्रम्हानंद ने पुलिस से मांगी 9 दिसंबर तक की मियाद…

कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के चुनाव अभिकर्ता द्वारा झारखंड पुलिस के विवेचना अधिकारी से 9 दिसंबर तक का समय मांगा गया है। झारखंड की नाबालिग लड़की के साथ दुराचार के आरोप में ब्रह्मानंद नेताम तथा अन्य आरोपियों की तलाश में झारखंड पुलिस कांकेर में डेरा डाले हुए हैं और इन सभी को उपस्थित होने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे का समय दिया गया था। निर्धारित समय पर अथवा उसके बाद भी भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम उपस्थित नहीं हुए। उनकी ओर से उनके चुनाव एजेंट नंदकुमार ओझा ने झारखंड पुलिस के विवेचना अधिकारी को प्रेषित पत्र में कहा है कि आपके द्वारा ब्रह्मानंद नेताम के निवास पर 29 नवंबर को एक नोटिस प्रेषित किया गया है जो उनके पुत्र पुलकित नेताम को सुबह 8 बजे प्राप्त हुआ है। आपके द्वारा भेजे गए नोटिस से हमें पहली बार इस बात की जानकारी हुई है कि ब्रह्मानंद नेताम के विरुद्ध थाना टेल्को जमशेदपुर झारखंड में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस नोटिस के पूर्व कभी भी ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड पुलिस से कोई समन प्राप्त नहीं हुआ न ही कभी नोटिस मिला और न ही कभी पूछताछ के लिए बुलाया गया। जबकि तथाकथित प्रकरण 2019 का बताया जा रहा है। ब्रह्मानंद नेताम के चुनाव एजेंट की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस बात की जानकारी है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में उपचुनाव 5 दिसंबर को निश्चित है जो कि विधानसभा आरक्षित अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए है। ब्रह्मानंद नेताम को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है और उन्होंने विधिवत नामांकन दाखिल किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उनका नामांकन स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में वे निवास स्थान पर नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मतदान को 5 दिन रह गए हैं। इस पत्र में कहा गया है कि ब्रह्मा नेताम को दिनांक 29.11. 2022 को सुबह 10 बजे कैंप थाना कांकेर में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. नेताम की व्यक्तिगत जानकारी में नहीं है कि उनके विरुद्ध कोई प्रकरण टेल्को थाना झारखंड में मामला दर्ज है। उन्हें भारत की न्याय प्रणाली और संविधान पर पूरा विश्वास है। विवेचना अधिकारी को हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार हैं। वर्तमान में समयाभाव होने की वजह से ब्रह्मानंद व्यक्तिगत रूप से आपके समक्ष उपस्थित होने में असमर्थ हैं। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को आना है। तत्पश्चात आपके द्वारा बताए गए स्थान व समय पर ब्रह्मानंद नेताम स्वयं उपस्थित रहेंगे। ब्रह्मानंद नेताम के चुनाव एजेंट ने 9 दिसंबर तक का समय देने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *