#NaxalEncounter Archives - statemediaservice.com https://statemediaservice.com/tag/naxalencounter/ सत्य पर प्रकाश Fri, 23 May 2025 07:16:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://statemediaservice.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-new-logo-2021-32x32.jpg #NaxalEncounter Archives - statemediaservice.com https://statemediaservice.com/tag/naxalencounter/ 32 32 214855051 नक्सल मुठभेड़ में शहीद CRPF जवान मेहूल सोलंकी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री साय ने दी श्रद्धांजलि https://statemediaservice.com/2025/05/23/62857/ https://statemediaservice.com/2025/05/23/62857/#respond Fri, 23 May 2025 06:46:10 +0000 https://statemediaservice.com/?p=62857 रायपुर। सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर हाल ही में हुई नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वीर जवान मेहूल भाई नंदलाल सोलंकी को…

The post नक्सल मुठभेड़ में शहीद CRPF जवान मेहूल सोलंकी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री साय ने दी श्रद्धांजलि appeared first on statemediaservice.com.

]]>

रायपुर। सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर हाल ही में हुई नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वीर जवान मेहूल भाई नंदलाल सोलंकी को आज राजधानी रायपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी वाहिनी, माना कैंप परिसर में आयोजित शोकसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को नमन किया। इस अवसर पर बल के वरिष्ठ अधिकारी, जवान और आमजन भी भारी संख्या में उपस्थित थे। हर आंख नम थी, और माहौल राष्ट्रभक्ति के भाव से भर गया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, शहीद मेहूल सोलंकी ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उनका यह बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में अमर रहेगा। राज्य सरकार उनके परिजनों के साथ हर संभव सहयोग और समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है।

शहीद सोलंकी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से उनके गृह राज्य गुजरात रवाना किया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े अभियान के दौरान हुई थी, जिसमें कई नक्सली ढेर किए गए थे। CRPF के इस वीर जवान की शहादत ने एक बार फिर देश की सुरक्षा में लगे जवानों के अदम्य साहस और समर्पण को सामने रखा है।

The post नक्सल मुठभेड़ में शहीद CRPF जवान मेहूल सोलंकी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री साय ने दी श्रद्धांजलि appeared first on statemediaservice.com.

]]>
https://statemediaservice.com/2025/05/23/62857/feed/ 0 62857