statemediaservice.com https://statemediaservice.com/ सत्य पर प्रकाश Fri, 16 May 2025 14:46:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://statemediaservice.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-new-logo-2021-32x32.jpg statemediaservice.com https://statemediaservice.com/ 32 32 214855051 चाकू से जानलेवा हमला करने वाले बदमाश ओड़िशा से गिरफ्तार https://statemediaservice.com/2025/05/16/62375/ https://statemediaservice.com/2025/05/16/62375/#respond Fri, 16 May 2025 14:46:28 +0000 https://statemediaservice.com/?p=62375 जगदलपुर। चाकू दिखाकर सुमीत पाण्डे, एवं धीरज ठाकुर को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने, चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में…

The post चाकू से जानलेवा हमला करने वाले बदमाश ओड़िशा से गिरफ्तार appeared first on statemediaservice.com.

]]>

जगदलपुर। चाकू दिखाकर सुमीत पाण्डे, एवं धीरज ठाकुर को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने, चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस बस्तर को सफलता प्राप्त मिली है।
मामला दलपत सागर राम मंदिर के सामने कृष्णा नाई ठेला के पास जगदलपुर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है। आरोपी से चाकू , मोटर सायकल जप्त की गई है। आरोपी का नाम अमित शर्मा पिता स्व. वेदप्रकाश शर्मा ग्राम आसना तामाकोनी पारा बताया गया है। दूसरा आरोपी विवके कश्यप उर्फ गबदू पिता सुशील कुमार कश्यप उम्र 21 साल निवासी लालबाग आमागुड़ा जगदलपुर है। प्रार्थी हिमांशु नागे पिता भुवनेश्वर नागे उम्र 25 साल निवासी पनारापारा प्रवीर वार्ड जगदलपुर,थाना कोेतवाली, जिला बस्तर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 मई की रात्रि 9.30 बजे दलपत सागर राम मंदिर के सामने कृष्णा नाई ठेला के पास जगदलपुर में हिमांशु नागे, अपने दोस्त धीरज ठाकुुर, कमलेश नायक के साथ समुंद चैक कृष्णा सेलून के पास खडे थे, सुमित पांडे सेलून के अंदर फेसियल करवा रहा था, तभी अमित शर्मा व गबदू उनके अन्य साथी पास आए और पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगे और सभी आरोपियों ने मिलकर सुमीत पाण्डे और धीरज ठाकुर से मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से प्राणघातक वार कर चोंट पहुंचाई थी। प्रार्थी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपी अमित शर्मा एंव विवेक कश्यप उर्फ गबदू को बोरीगुमा उड़ीसा से पकड़कर थाना लाया गया।

The post चाकू से जानलेवा हमला करने वाले बदमाश ओड़िशा से गिरफ्तार appeared first on statemediaservice.com.

]]>
https://statemediaservice.com/2025/05/16/62375/feed/ 0 62375
प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने समाधान शिविर का किया औचक निरीक्षण https://statemediaservice.com/2025/05/16/62371/ https://statemediaservice.com/2025/05/16/62371/#respond Fri, 16 May 2025 14:44:31 +0000 https://statemediaservice.com/?p=62371 0 शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने सुशासन तिहार कारगर  जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की परिकल्पना को साकार करने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आम नागरिकों की…

The post प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने समाधान शिविर का किया औचक निरीक्षण appeared first on statemediaservice.com.

]]>

0 शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने सुशासन तिहार कारगर 

जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की परिकल्पना को साकार करने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने, शासन- प्रशासन का जनता के बीच संवाद स्थापित करने समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
नगर पालिका बीजापुर के वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 7 के वार्डवासियों एवं जनसाधारण की समस्याओं के समाधान एवं समाधान पेटी में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु सुशासन तिहार के तीसरे चरण में जैतालूर मार्ग पर स्थित हल्बा समाज भवन परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। प्रभारी मंत्री की आकस्मिक उपस्थिति से जनसाधारण में उत्साह देखने को मिला। मंत्री केदार कश्यप द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुसार जन साधारण की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए विगत दो माह से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को निराकृत करते हुए आवेदकों को अवगत भी कराया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। बीजापुर प्रवास के दौरान जिले के विकास को नई दिशा देने बीजापुर में शांति, सौहार्द्र और अहिंसा की स्थापना के साथ जिले के सर्वांगीण विकास हेतु गहन समीक्षा करते हुऐ जिले के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बीजापुर जिला का गठन एवं उनके निरंतर विकास के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बीजापुर को जिले का स्वरूप प्रदान किया। पहले आतंक और भय का वातावरण होता था लेकिन अब निरंतर विकास शासकीय योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन अधोसंरचना सड़क, पुल, पुलिया, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी नागरिक सुविधाओं के विस्तार से बीजापुर जिले का स्वरूप लगातार बदल रहा है। सकारात्मक बदलाव, का यह सिलसिला जारी रहेगा। मंत्री कश्यप ने हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाते हुए कहा जिसमें राजस्व विभाग अर्न्तगत जन्म के तुरंत बाद जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करते हुऐ बताया कि पहले जाति प्रमाण पत्र के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। अब आसानी से घर पर पहुंचा कर दिया जा रहा है। इसी तरह रसोई गैस कनेक्शन हर किसी को नहीं मिल पाता था प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रत्येक घरों में रसोई गैस मिल रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के बारे में बताते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि गंभीर बीमारी के ईलाज के लिए लोगों को घर, जमीन, जायदाद बेचने पड़ जाते थे अब 5 लाख रूपए तक निःशुल्क एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं का समुचित लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुसार सरकारी तंत्र की पहुंच अंतिम छोर तक हो और अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचे, इसके श्री कश्यप ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को मंच के माध्यम से लाभान्वित किया गया। शिविर के माध्यम से प्राप्त 87 आवेदनों में से 75 आवेदनों के निराकरण एवं शेष 12 आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। वहीं शिकायत के प्राप्त 3 आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी ने उपस्थित जनसमुदाय को शासन की योजनाओं का समुचित लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा, डीएफओ रामाकृष्णा वाय, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

The post प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने समाधान शिविर का किया औचक निरीक्षण appeared first on statemediaservice.com.

]]>
https://statemediaservice.com/2025/05/16/62371/feed/ 0 62371
एसडीएम ने पकड़ा रेत से भरा ट्रक https://statemediaservice.com/2025/05/16/62368/ https://statemediaservice.com/2025/05/16/62368/#respond Fri, 16 May 2025 14:41:58 +0000 https://statemediaservice.com/?p=62368 0 भाग निकला ड्राइवर, रेत माफिया तक पहुंचने की कवायद में जुट एसडीएम  बकावंड। विकासखंड बकावंड में सुशासन लाने के उद्देश्य से एसडीएम ऋषिकेश तिवारी द्वारा आजकल रेत माफियाओं के…

The post एसडीएम ने पकड़ा रेत से भरा ट्रक appeared first on statemediaservice.com.

]]>
0 भाग निकला ड्राइवर, रेत माफिया तक पहुंचने की कवायद में जुट एसडीएम 

बकावंड। विकासखंड बकावंड में सुशासन लाने के उद्देश्य से एसडीएम ऋषिकेश तिवारी द्वारा आजकल रेत माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। लगातार इस क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा रेत के अवैध खनन पर खबरें भी सामने आई है। सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद माइनिंग विभाग चुप बैठा है। परेशान लोगों ने जब बार बार इसकी शिकायत एसडीएम तक पहुंचाई तब इन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के संकेत दिखने लगे हैं। आज ही अवैध रूप से रेत परिवहन करते एक ट्रक को ग्रामीणों की मदद से एसडीएम ने पकड़ लिया, मगर ट्रक ड्राइवर सबके सामने ही फरार हो गया, अब तक माइनिंग विभाग अथवा एसडीएम बकावंड कार्यालय से इस कार्रवाई के संबंधमें कोई जानकारी नहीं आई है। भले ही ट्रक ड्राइवर भाग गया हो, मगर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर एसडीएम रेत माफिया तक जरूर पहुंच जाएंगे।

The post एसडीएम ने पकड़ा रेत से भरा ट्रक appeared first on statemediaservice.com.

]]>
https://statemediaservice.com/2025/05/16/62368/feed/ 0 62368
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरूकता फैलाया गया https://statemediaservice.com/2025/05/16/62365/ https://statemediaservice.com/2025/05/16/62365/#respond Fri, 16 May 2025 14:40:48 +0000 https://statemediaservice.com/?p=62365 जगदलपुर। शासन द्वारा चलाये जा रहे सुशासन त्योहार, समाधान शिविर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2025 के थीम देखें, साफ करें, ढकें, डेंगू को हराने का उपाय करें पर महापौर संजय पाण्डे…

The post राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरूकता फैलाया गया appeared first on statemediaservice.com.

]]>
जगदलपुर। शासन द्वारा चलाये जा रहे सुशासन त्योहार, समाधान शिविर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2025 के थीम देखें, साफ करें, ढकें, डेंगू को हराने का उपाय करें पर महापौर संजय पाण्डे ने नगर वासियों को डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा अपने घर के आसपास पानी जमा होने न दें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के रोकथाम व बचाव के संबंध मे सभी नागरिकों से अपील है कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है जो कि साफ पानी मे पनपता है इसलिए अपने घर के आसपास गमला, टायर, कूलर, टूटे फूटे बर्तन, फ्रीज ट्रे आदि कि नियमित सफाई करें और पानी जमा न होने दे। मच्छरदानी का उपयोग करें। हाथ पाव को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहने तथा अपने आस पास सफाई रखे। आमजनों से अपील है की डेंगू रोकने में अपने सहभागिता निभाए। बुखार या डेंगू के लक्षण आने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मे जांच कराये। सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों मे डेंगू कि जांच व उपचार सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, पार्षद हरीश पारेख, पितामह नायक, पारुल बोथरा, गायत्री बघेल, आशा साहू,उर्मिला यादव, पूनम सिन्हा, शशिनाथ पाठक, मनोज ठाकुर सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, स्वास्थय विभाग के कर्मचारी डॉ एस.एस. टेकाम, डॉ० मोमिता बसाक, श्री नरेश मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव, सुंदर मरकाम , श्रीमती आषमा बानो, सुमन मौर्य, मोहन कश्यप, टूमेश्वर गजबीये, रजनिश आचार्य,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

The post राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरूकता फैलाया गया appeared first on statemediaservice.com.

]]>
https://statemediaservice.com/2025/05/16/62365/feed/ 0 62365
नगर के हालात का जायजा लेने निगम अमले के साथ निकले महापौर संजय पाण्डेय https://statemediaservice.com/2025/05/16/62358/ https://statemediaservice.com/2025/05/16/62358/#respond Fri, 16 May 2025 14:39:29 +0000 https://statemediaservice.com/?p=62358 0  आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा व्यावसायिक परिसर  जगदलपुर। महापौर संजय पाण्डे आज सुबह एमआईसी सदस्यों व निगम आयुक्त के साथ निरीक्षण पर निकल पड़े। लालबाग एसएलआरएम…

The post नगर के हालात का जायजा लेने निगम अमले के साथ निकले महापौर संजय पाण्डेय appeared first on statemediaservice.com.

]]>

0  आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा व्यावसायिक परिसर 

जगदलपुर। महापौर संजय पाण्डे आज सुबह एमआईसी सदस्यों व निगम आयुक्त के साथ निरीक्षण पर निकल पड़े। लालबाग एसएलआरएम सेंटर, पुराना बस स्टैंड स्थित दीनदयाल व्यावसायिक परिसर सहित अनेक स्थानों पर निगम का अमला पहुंचा। व्यवसायिक परिसर को अब आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा।
व्यापारियों को व्यावसायिक परिसर के अंदर व्यापार के अवसर मिलेंगे। महापौर के निर्देश के बाद परिसर के बेसमेंट में सफाई कार्य कर लिया गया है। चमगादड़ के बदबू से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में सफाई के बाद ब्लीचिंग पावडर डाला गया है। अब यहां दुकानें लगेंगी और लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
ज्ञात हो कि नगर निगम में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान वर्षों से बंद पड़े व्यावसायिक परिसर को संवारने का बीड़ा महापौर ने संजय पाण्डेय ने उठाया है। इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार कर काम करना शुरू कर दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यावसायिक परिसर में सफाई कार्य किया जा रहा है। सुविधाओं के साथ अब इसे संवारने की कवायद शुरू कर दी गई है। बेसमेंट में वर्षो से बंद पड़े कामों को नए सिरे से किया जा रहा है। यहां चमगादड़ एक बड़ी समस्या थी, जिन्हे भगाने का काम पूरा हो चुका है। चारों ओर बदबू से बचने के लिए ब्लीचिंग पावडर डाला गया है। कुछ दिनों में बेसमेंट को पार्किंग के लिए तैयार कर लिया जाएगा। करोडो की लागत से बने व्यवसायिक परिसर के दिन अब फिरने लगे हैं। दुरुपयोग होने की बजाय अब इसका सदुपयोग होगा। परिसर के अंदर की दुकान बिक चुकी है लेकिन पर्याप्त सुविधा न होने के कारण व्यापारी यहां दुकान संचालित करने से बच रहे थे। परिसर का जीर्णोद्धार होने से अब यह कयास लगाया जा रहा है कि तेज गति से व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगे।
महापौर संजय पाण्डे ने कहा है निगम ने वर्षों बाद साफ सफाई की सुध ली है। लंबे समय से यह बंद पड़ा था। हमने बनाया है हम ही सवारेंगे की तर्ज पर काम शुरू कर दिया गया है।
असामाजिक तत्वों ने यहां अपना डेरा जमाया था, जो कि अब नही होगा। देखरेख के अभाव में यहां गंदगी पसरी थी, चमगादड़ों का जमावड़ा था। हमारी पहल पर निगम प्रशासन ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही यहां विभिन्न प्रकार की दुकानें सजेंगी व लोगों को इसका लाभ मिलेगा। संजय पाण्डे ने परिसर एवं आसपास के रहवासियों से निवेदन किया है कि वह अपने वाहन परिसर के अंदर ग्राउंड पार्किंग में रखें। इस संबंध में उन्होने यातायात विभाग से भी सहयोग मांगा है। अंडर ग्राउंड पार्किंग स्थल पर यदि कोई अस्थाई सेल लगाना चाहे तो निगम उनके आवेदन पर प्रमुखता से विचार करेगा। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के स्पीकर खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, शशिनाथ पाठक, पंकज आचार्य, नगर निगम के आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित नगर निगम के स्टाफ मौजूद रहे।

The post नगर के हालात का जायजा लेने निगम अमले के साथ निकले महापौर संजय पाण्डेय appeared first on statemediaservice.com.

]]>
https://statemediaservice.com/2025/05/16/62358/feed/ 0 62358
जनता की सुविधा के लिए स्काई वॉक का निर्माण जरूरी, टेंडर के बाद काम तेज गति से होगा : उप मुख्यमंत्री अरुण साव https://statemediaservice.com/2025/05/16/62354/ https://statemediaservice.com/2025/05/16/62354/#respond Fri, 16 May 2025 13:28:43 +0000 https://statemediaservice.com/?p=62354 ० कांग्रेस सरकार ने राजनीति करने के उद्देश्य से रोका स्काई वॉक का निर्माण कार्य : डिप्टी सीएम अरुण साव ० साय सरकार ने पेंशनर्स के हित में लिया बड़ा…

The post जनता की सुविधा के लिए स्काई वॉक का निर्माण जरूरी, टेंडर के बाद काम तेज गति से होगा : उप मुख्यमंत्री अरुण साव appeared first on statemediaservice.com.

]]>
० कांग्रेस सरकार ने राजनीति करने के उद्देश्य से रोका स्काई वॉक का निर्माण कार्य : डिप्टी सीएम अरुण साव

० साय सरकार ने पेंशनर्स के हित में लिया बड़ा फैसला, लाखों परिवार होंगे लाभान्वित : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, राजधानी रायपुर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए स्काई वॉक की योजना बनी थी, बहुत बड़े पैमाने पर काम हो चुका था, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने राजनीति करने की उद्देश्य से स्काई वॉक के काम को रोक कर जनता को इसके लाभ से वंचित कर दिया।

श्री साव ने कहा कि, कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई थी, और उनकी ही कमेटी ने रिपोर्ट में कहा कि स्काई वॉक को बनाया जाना चाहिए। स्काई वॉक नहीं बनने के लिए कांग्रेस पूरी तरह दोषी है। वहीं हमारी सरकार बनने के बाद स्काई वॉक के कार्य को आगे बढ़ाने का फैसला किया। इसके लिए टेंडर लगातार जारी किए गए। अब 37.75 करोड़ रुपए के टेंडर की मंजूरी हो गई है, अब काम तेजी से आगे बढ़ेगा। कार्य की लगातार समीक्षा करेंगे, ताकि काम आगे बढ़ सकें।

श्री साव ने कहा कि, साय सरकार पेंशनर्स के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता में तीन फीसदी की वृद्धि की है। इससे डेढ़ लाख से अधिक पेंशनर्स और उनके परिजनों को लाभ होगा।

The post जनता की सुविधा के लिए स्काई वॉक का निर्माण जरूरी, टेंडर के बाद काम तेज गति से होगा : उप मुख्यमंत्री अरुण साव appeared first on statemediaservice.com.

]]>
https://statemediaservice.com/2025/05/16/62354/feed/ 0 62354
झुरानदी में बिना पूर्व सूचना पहुंचे मुख्यमंत्री, चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं https://statemediaservice.com/2025/05/16/62348/ https://statemediaservice.com/2025/05/16/62348/#respond Fri, 16 May 2025 13:27:01 +0000 https://statemediaservice.com/?p=62348 ० झुरानदी गांव में बरगद पेड़ की छांव में लगी मुख्यमंत्री की चौपाल ० मुख्यमंत्री श्री साय की बड़ी घोषणाएं: झुरानदी को मिले स्कूल भवन, सीसी सड़क और दो उच्चस्तरीय…

The post झुरानदी में बिना पूर्व सूचना पहुंचे मुख्यमंत्री, चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं appeared first on statemediaservice.com.

]]>

० झुरानदी गांव में बरगद पेड़ की छांव में लगी मुख्यमंत्री की चौपाल

० मुख्यमंत्री श्री साय की बड़ी घोषणाएं: झुरानदी को मिले स्कूल भवन, सीसी सड़क और दो उच्चस्तरीय पुल

० मुख्यमंत्री ने झुरानदी में 5 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सहजता और सरलता से झुरानदी गांव के ग्रामीण अभिभूत हो उठे। तपती दोपहरी में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अचानक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम झुरानदी में उतरा। बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों को हर्ष मिश्रित आश्चर्य हुआ। मुख्यमंत्री ने गांव के बरगद पेड़ की छांव में चौपाल लगाई और बेहद आत्मीय अंदाज में ग्रामीणों से संवाद किया। देखते ही देखते पूरा गांव उमड़ पड़ा और माहौल उत्सव जैसा बन गया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रामीणों से बातचीत की शुरुआत करते हुए कहा कि मैंने बस्तर, सरगुजा के अनेकों जिले में और जांजगीर, चांपा, कबीरधाम, बेमेतरा जिले जैसे जिलों के सुदूर गांवों तक जाकर जनचौपाल की है। उन्होंने कहा कि आज मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले से होकर आपके इस गांव झुरानदी में सीधे पहुंचा हूं। हमारी सरकार गांव, गरीब और किसान की सरकार है। हम हर घर तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की मांगों और समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए तथा योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर झुरानदी गांव में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने ग्राम में सीसी सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रूपए, दो उच्च स्तरीय पुल निर्माण- गंडई से कृतबाधा पहुंच मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2 करोड़ 54 लाख रूपए और गंडई कर्रानाला पहुँचमार्ग पर लिमो में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2 करोड 52 लाख रूपए और ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत भोरमपुर में नए पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने गांव के बीच बाजार पड़ाव में बरगद पेड़ की छांव में जनचौपाल लगाई और वहां उपस्थित ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ी भाषा में ही संवाद की शुरुआत की, जिससे ग्रामीणों के साथ भावनात्मक जुड़ाव और गहराता गया। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं, सुझाव और योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े अनुभव भी सुने। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री साय के सहज, सरल, सादगीपूर्ण और विनम्र व्यवहार की खुले दिल से सराहना की। बुजुर्गों ने कहा कि वर्षों में पहली बार ऐसा अवसर आया है, जब प्रदेश के मुखिया सीधे उनके गांव में पहुंचे। किसानों और युवाओं ने मुख्यमंत्री की माटी से जुड़ी शैली को नज़दीक से देखा और महसूस किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर सुशासन तिहार के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस अभियान में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि सभी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और जमीनी हकीकत का मूल्यांकन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं बस्तर से लेकर सरगुजा तक अनेक गांवों का दौरा कर चुके हैं, और योजनाओं की प्रगति की प्रत्यक्ष जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गांव के बाजार पड़ाव स्थित पवनपुत्र हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

झुरानदी गांव में 180 पीएम आवास पूर्ण

खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झुरानदी की जनसंख्या 1935 है। यह गांव लोधी एवं वर्मा समाज की बहुलता है। गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है। गांव में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और हाई स्कूल की सुविधा उपलब्ध है, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।

ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 217 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 180 पूर्ण हो चुके हैं तथा 37 निर्माणाधीन हैं। महतारी वंदन योजना से 616 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार मिल रहा है। गांव में 17 स्वसहायता समूह की महिलाएं आजीविका गतिविधियों से जुड़ी है।

The post झुरानदी में बिना पूर्व सूचना पहुंचे मुख्यमंत्री, चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं appeared first on statemediaservice.com.

]]>
https://statemediaservice.com/2025/05/16/62348/feed/ 0 62348
मुख्यमंत्री पहुंचे सीतागांव समाधान शिविर: 132 केवी सब स्टेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन, हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन की घोषणाएं https://statemediaservice.com/2025/05/16/62343/ https://statemediaservice.com/2025/05/16/62343/#respond Fri, 16 May 2025 13:21:49 +0000 https://statemediaservice.com/?p=62343 ० मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक में सीतागांव समाधान शिविर में हुए शामिल रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड…

The post मुख्यमंत्री पहुंचे सीतागांव समाधान शिविर: 132 केवी सब स्टेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन, हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन की घोषणाएं appeared first on statemediaservice.com.

]]>

० मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक में सीतागांव समाधान शिविर में हुए शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सीतागांव में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह भी उपस्थित थे।

सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत आज के समाधान शिविर में क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों—सीतागांव, मदनवाड़ा, कारेकट्टा, हलांजुर, हुरेली, कंदाडी, कोहका, हलोरा—को क्लस्टर के रूप में शामिल किया गया था। मुख्यमंत्री श्री साय ने इन पंचायतों के हितग्राहियों से सीधा संवाद कर शासन की योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 मनाया जा रहा है। हमारी सरकार को कार्यभार संभाले डेढ़ वर्ष हुआ है और इस दौरान हम निरंतर जनता के बीच पहुंचकर योजनाओं के प्रभाव और लाभ का आकलन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह सरकार पारदर्शिता और जनभागीदारी की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 15 हज़ार विशेष मकानों की स्वीकृति दी गई है। महतारी वंदन योजना का लाभ सभी पात्र बहनों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की है। जमीन की रजिस्ट्री के साथ अब नामांतरण की प्रक्रिया भी स्वतः पूर्ण होगी। हक त्याग अब केवल 500 रुपये में हो रहा है। प्रदेश के 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिन्हें आगामी एक वर्ष में सभी ग्राम पंचायतों तक विस्तारित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि नया रायपुर में स्थापित आदिवासी संग्रहालय जनजातीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है और मार्च 2026 तक इसे पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीतागांव उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन करने, मोहला में बस स्टैंड और छात्रावास का निर्माण करने, सीतापुर में हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने और अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में 132 केवी सब स्टेशन की स्थापना की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने पात्र हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण कर लाभान्वित किया । इसमें मत्स्य विभाग द्वारा जाल का, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड का, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ‘खुशियों की चाबी’ का वितरण किया गया। शिविर में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ दिया गया तथा स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया। पेंशन योजना के हितग्राही भी लाभान्वित हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समाधान शिविर में लोगों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं के निराकरण और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। इसके लिए एक महीने पहले से आवेदन लेकर परीक्षण किया गया और अब लोगों को शिविरों के आयोजन के माध्यम से लाभ प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं समाधान शिविरों में पहुंचकर मैदानी स्तर पर समस्याओं के समाधान की पड़ताल कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्री, नामांतरण और हक त्याग की प्रक्रिया में क्रांतिकारी सुधार किए गए हैं। अब लोगों को कागज़ लेकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। रजिस्ट्री होते ही नामांतरण स्वमेव हो जाएगा। महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सरकार ने महिलाओं और गरीबों की चिंता की है। केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयासों से नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिल रही है। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

The post मुख्यमंत्री पहुंचे सीतागांव समाधान शिविर: 132 केवी सब स्टेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन, हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन की घोषणाएं appeared first on statemediaservice.com.

]]>
https://statemediaservice.com/2025/05/16/62343/feed/ 0 62343
19 मई को जांजगीर चांपा में होगी कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली https://statemediaservice.com/2025/05/16/62338/ https://statemediaservice.com/2025/05/16/62338/#respond Fri, 16 May 2025 13:18:18 +0000 https://statemediaservice.com/?p=62338 ० संविधान बचाओ रैली के लिए जांजगीर चांपा में तैयारी बैठक संपन्न ० पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिव द्वय जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़ हुए…

The post 19 मई को जांजगीर चांपा में होगी कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली appeared first on statemediaservice.com.

]]>

० संविधान बचाओ रैली के लिए जांजगीर चांपा में तैयारी बैठक संपन्न

० पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिव द्वय जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़ हुए बैठक में शामिल

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में कांग्रेस संविधान बचाओ अभियान चला रही है। छत्तीसगढ़ में इसकी शुरूआत जांजगीर चांपा से होगी। 19 मई को जांजगीर चांपा में संविधान बचाओ रैली होगी, उसके बाद सभी जिला मुख्यालयों और विधानसभा क्षेत्रों में संविधान बचाओ रैली निकाली जायेगी। जिला एवं विधानसभा के बाद कांग्रेस घर-घर तक संविधान बचाओ अभियान लेकर जायेगी।

जांजगीर चांपा में होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग, प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ ने बिलासपुर संभाग एवं जांजगीर चांपा के पदाधिकारियों, विधायकों की बैठक लिया।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस संविधान बचाओ अभियान को घर-घर लेकर जायेगी। उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ अभियान का उद्देश्य मोदी सरकार द्वारा संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर किये जा रहे लगातार हमलों, प्रतिशोध की राजनीति, आर्थिक कुप्रबंधन और सामाजिक न्याय के प्रणालीगत हनन का मुकाबला करना है। यह अभियान आम नागरिक की आवाज को बुलंद करेगा, जमीनी स्तर की चिंताओं को उजागर करेगा और हमारे संविधान में निहित मूल्यों पर फिर से जोर देगा।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम संविधान की रक्षा करने स्वतंत्रता, समानता और न्याय के मूल्यों को बनाये रखने और हम भारतीय के अधिकारों, सम्मान और भविष्य के लिये लड़ने के लिये एकजुट है। हम इस देश के गरीबों को लिये अपनी लड़ाई में अडिग रहेंगे उनके अधिकारों की वकालत करेंगे और उनकी आवाज को बुलंद करेंगे।

बैठक में पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, बालेश्वर साहू, दिलीप लहरिया, कविता प्राण लहरे, शेषराज हरवंश, फूलसिंह राठिया, राघवेन्द्र सिंह, पुरूषोत्तम कंवर, सुमित्रा धृतलहरे, विनय जायसवाल, शैलेश नितिन त्रिवेदी, सुबोध हरितवाल, मोतीलाल देवांगन, पदमा मनहर, प्रेमचंद जायसी, नोबेल वर्मा, विजय पांडे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।

The post 19 मई को जांजगीर चांपा में होगी कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली appeared first on statemediaservice.com.

]]>
https://statemediaservice.com/2025/05/16/62338/feed/ 0 62338
बस्तर में सोने की बड़ी चोरी का पर्दाफाश, अमृतसर से आरोपी गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया जगदलपुर https://statemediaservice.com/2025/05/16/62333/ https://statemediaservice.com/2025/05/16/62333/#respond Fri, 16 May 2025 12:52:36 +0000 https://statemediaservice.com/?p=62333 ०  आरोपी से बरामद किया गया 5 लाख का माल  जगदलपुर। बस्तर जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया है।…

The post बस्तर में सोने की बड़ी चोरी का पर्दाफाश, अमृतसर से आरोपी गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया जगदलपुर appeared first on statemediaservice.com.

]]>

०  आरोपी से बरामद किया गया 5 लाख का माल 
जगदलपुर। बस्तर जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधी से पांच लाख के सोने के जेवर बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया आरोपी पेशे से ट्रक ड्रायवर और पंजाब का शातिर अपराधी है। उसके विरूद्ध पंजाब के ब्यास थाना एवं अन्य थानों में कई गंभीर मामले पंजीबद्ध हैं। आरोपी ने थाना परपा क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में बस्तर पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़कर जेल भेजा गया था। जमानत मिलने के बाद उसने पल्लीनाका के सूने मकान में सोने के आभूषणों की चोरी की थी। इसके बाद वह अपने गृह ग्राम टोंग, थाना ब्यास, जिला अमृतसर पंजाब फरार हो गया था। आरोपी का नाम मंगल सिंग उर्फ मंगा पिता सरदार चन्नन सिंग उम्र 37 वर्ष है। वह नगरनार के कुम्हारपारा स्थित लच्छीनधर यादव के के मकान में किराए से रह रहा था। मंगा थाना फ्रेजरपुर परपा क्षेत्र और बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन एवं रात्री में सुने पड़े मकान को निशाना बनाकर चोरी करता था। 3 व 4 मई की दरमियानी रात ग्राम पल्लीनाका निवासी सोनू कुमार सिंह के सूने मकान की आलमारी में रखे सोने के गहने चोरी हो गए थे। परपा थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी केशलूर लक्ष्मण पोटाई, साईबर सेेल नोडल अधिकारी गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा मोहम्मद तारिक हरीश और सायबर सेल प्रभारी दिलबाग सिंग के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं आस पडोस से पूछताछ से आरोपी की जानकारी ली गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परपा के पूर्व प्रकरण के संदेही आरोपी मंगल सिंह द्वारा चोरी करना प्रतीत हुआ, जो घटना दिनांक से फरार था। मंगल के अमृतसर पंजाब में होने की जानकारी मिलने पर टीम पंजाब गई। वहां ग्राम टोंग में आरोपी मंगल सिंह को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने ग्राम पल्लीगांव के सोनू कुमार के घर से सोने का जेवर चोरी करना कबूल किया। जिसके कब्जे से पंजाब के टोंग एवं नगरनार के किराये के मकान से सोने के विभिन्न आभूषण बरामद किए गए। इन गहनों की कीमत 5 लाख रूपए है। घटना में उपयोग की गई मोटर सायकल तथा ताला तोड़ने में उपयोग किये गये लोहे का टायर लिवर जप्त किए गए हैं। आरोपी मंगल सिंह को गिरफ्तार कर अमृतसर से ट्रांजिट रिमांड में लेकर जगदलपुर लाया गया और न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर में भेजा गया। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक मोहम्मद तारिक हरीश, निरीक्षक गौरव तिवारी रेंज साईबर सेल प्रभारी, निरीक्षक दिलबाग सिंह, साईबर सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा, सब इंस्पेक्टर प्रेमप्रकाश पाणिग्रही, अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक जोगीलाल बुड़ेक, आरक्षक गोबरूराम कश्यप, सोनू कुमार गौतम, रवि बघेल का योगदान रहा।

The post बस्तर में सोने की बड़ी चोरी का पर्दाफाश, अमृतसर से आरोपी गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया जगदलपुर appeared first on statemediaservice.com.

]]>
https://statemediaservice.com/2025/05/16/62333/feed/ 0 62333