अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के मूक-बधिर बच्चों संग मुख्यमंत्री ने मनाया जन्मदिन…

0 सीएम ने बच्चों को उपहार में स्कूल बैग प्रदान किया

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर मंगलवार को अर्पण दिव्यांग स्कूल, सेक्टर 1 बजाज कालोनी राजेन्द्र नगर के सभी मूक-बधिर बच्चों ने मुख्यमंत्री से उनके निवास में मुलाकात कर जन्मदिवस की बधाई दी। अपने भूपेश कका से मिलकर बच्चे खूब आनंदित हुए। मुख्यमंत्री को हर बच्चे ने गुलाब फूल भेंट किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ ग्रुप फोटो को अपने ट्वीटर में शेयर भी किया है।
बच्चों से जन्मदिन पर गुलाब फूल के साथ बधाई मिलने पर मुख्यमंत्री बघेल ने बच्चों को रिटर्न गिफ्ट में स्कूल बैग प्रदान किया। बघेल ने बच्चों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की थी। इस अवसर पर नगर निगम के सभापति व पूर्व महापौर प्रमोद दुबे उपस्थित थे। इन बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री ने स्नेह प्रकट करते हुए उन्हें मंच पर बुलवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे दिव्यांग बच्चों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ये बच्चे मूक-बधिर होने के बाद भी सफलता की ऊंचाई नाप लेते हैं, यह सबके लिए प्रेरणादायक है। प्रमोद दुबे ने कहा कि ये बच्चे वास्तव में ईश्वर के रूप हैं। इनकी सेवा से आत्मसंतुष्टि मिलती है। यहां यह बताना जरूरी होगा कि अर्पण कल्याण समिति द्वारा संचालित दिव्यांग पब्लिक स्कूल में जांजगीर-चांपा के राहुल साहू ने भी प्रवेश लिया है। यह वही बच्चा है जो अस्सी फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। राहुल को मुख्यमंत्री ने बधाई दी। प्रमोद दुबे की पहल पर प्रारंभ की गई अर्पण दिव्यांग स्कूल में बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है वहीं राजधानी से बाहर के बच्चों के लिए शैलेन्द्र नगर प्रेम प्रकाश आश्रम के पास निशुल्क छात्रावास की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा, मृत्युंजय शुक्ला, डॉ. राकेश पांडेय, डॉ. देव मिश्रा, मनोज, शिक्षिका निधि, शहाना व राहुल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *