शहर कोतवाल की पहल पर पेश हुई मिसाल…

जगदलपुर। अक्सर देखा जाता है कि यदि किसी की गुमी हुई चीज किसी को मिल जाए तो वह ऊपर वाले की कृपा समझ के रख लेता है लेकिन जगदलपुर के लोगों ने जिसका माल, उस तक पहुंचाने का धर्म निभाने के कई उदाहरण पेश किये हैं। आज भी एक मामला सामने आया। बालाजी वार्ड की रहने वाली शीला नेताम किसी काम से झनकार टाकीज चौक गई हुई थीं, तभी उनकी नजर एक छोटे से बैग पर पड़ी, जिस पर ज्वेलर्स लिखा हुआ था। महिला ने अपनी गाड़ी रोकी और उस को उठाया और खोलकर देखा। उस बैग में दो सोने के झुमके थे।उन्होंने इधर उधर देखा इसके बाद सीधे कोतवाली थाने पहुंचकर थाना प्रभारी एमन साहू को पूरा वाकया बताया व झुमका वाला बैग थाना प्रभारी के सुपुर्द कर दिया। कुछ ही देर बाद जिस महिला का सामान घुमा था, वह भी कोतवाली थाना पहुंच गई और उस महिला ने थाना प्रभारी को आपबीती बताई। उन्होंने उस महिला को वह सोने का झुमका दिखाया तो वह पहचान गई। तब थाना प्रभारी ने शीला नेताम को बुलवाया और उन्हीं के हाथ से सोने के झुमके उस महिला को वापस दिलाए। घुमा हुआ सोना पाते ही महिला के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। गुम हुए झुमके पाने के बाद शांतिनगर निवासी शीतल श्रीवास्तव ने बस्तर पुलिस के साथ थाना प्रभारी एमन साहू व शीला नेताम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। शहर कोतवाल एमन साहू ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराध नियंत्रण के साथ साथ जनजागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और लोग अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए पुलिस को सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि यदि कहीं कोई लावारिस सामान दिखे या मिले तो पुलिस को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *