कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कोविड सुरक्षा कीट का वितरण किया गया…

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कोविड सुरक्षा कीट का वितरण किया गया ।

कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया की आज कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कोविड सुरक्षा कीट का वितरण किया गया। उन्होनें आगे कहा कि प्रदेश में करोना संक्रमण की दर लगातार वृद्वि हो रही है। प्रदेश में सक्रिय मरीजो की संख्या 3457 तक पंहुच गई है। कैट सी.जी. चैप्टर ने प्रदेश की जनता से अपील कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी बनाये रखे तथा समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करने की आदत डाल लेवें क्योकिं करोना से अभी लड़ाई बाकी है। करोना महामारी रोकथाम हेतु कैट सी.जी. चैप्टर शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा। जिलाधीश महोदय श्री सर्वेश एन. भुरे ने कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा कोविड सुरक्षा कीट वितरण को करोना रोकथाम हेतु सराहनीय कार्य बताया।

कैट सी.जी.चैप्टर द्वारा कोविड सुरक्षा कीट वितरण में कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, भरत जैन, अजय अग्रवाल, राकेश ओचवानी एवं महेश खिलोसिया आदि।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *