नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भाजपा नीत एनडीए उम्मीदवार के रूप में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नाम के ऐलान के बाद आज संयुक्त विपक्ष ने कांग्रेस नेता मार्ग्रेट अल्वा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। नए उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा। एनडीए उम्मीदवार के नाम की घोषणा बीते रोज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर दी थी। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ टकराव को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। वे राजस्थान के जाट और किसान नेता होने के साथ ही कानून के जानकार हैं। उनके मुकाबले उम्मीदवार तय करने आज हुई विपक्षी दलों की बैठक में आमराय से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्ग्रेट अल्वा को संयुक्त प्रत्याशी प्रत्याशी तय किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती अल्वा राजस्थान की राज्यपाल रह चुकी हैं। उनके नाम का ऐलान एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने किया।