जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन के प्रयासों से 360 घर अरण्यक ब्राह्मण समाज को भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा तथा बस्तर गोंचा महापर्व के लिए नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीएसआर मद से 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उन्होंने नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, जो कि बस्तर जिले में स्टील प्लांट का निर्माण कर रही है, को सामाजिक नैगमिक दायित्व (सीएसआर मद) से बस्तर के विश्व प्रसिद्ध गोंचा पर्व एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के लिए 3 लाख रुपए की राशि प्रदान करने का आग्रह किया था, जिसे एनएमडीसी के अधिकारियों ने संवेदनशीलता के साथ तत्काल स्वीकृति प्रदान की है। बस्तर गोंचा पर्व अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से इस वर्ष रथयात्रा पूर्ण आस्था और विश्वास के साथ हो रही है। पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण रथयात्रा पूर्ण रूप से नहीं हो पाई थी। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से इस वर्ष कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ पार्षद इमरान खान, कांग्रेस विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, एनएमडीसी की सीजीएम प्रियदर्शिनी, जीएम विनोद पांडेय एजीएम यशवंत देवांगन, 360 घर अरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर नाथ खंबारी, बनमाली पानीग्राही, हेमंत पाण्डे, उमाशंकर पाढी, चिंतामणि पाण्डे एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।