नईदिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार सत्ता में रहेगी या नहीं, इसका फैसला गुरुवार सुबह विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में हो जायेगा। सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत परीक्षण पर रोक लगाने की मांग खारिज कर राज्यपाल के फैसले पर बंधन नहीं लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप व्यवस्था दे दी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत परीक्षण का रास्ता साफ हो गया है। ताजा जानकारी के अनुसार शिवसेना विधायकों का एकनाथ शिंदे गुट गोहाटी से गोवा के लिए निकल चुका है और सुबह गोवा से निर्धारित समय में महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण में शामिल होने मुंबई पहुंच जायेगा। हालात ऐसे हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल की संभवतः आखिरी बैठक के अब तक के सहयोग के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित कर दिया है। सत्ताधारी गठबंधन ने सरकार बचने की उम्मीद लगभग छोड़ दी है इसलिए फ्लोर टेस्ट पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया था लेकिन वहां से शिवसेना नीत उद्धव ठाकरे सरकार को करारा झटका लगा है। कल बहुमत परीक्षण के बाद यह सामने आ जायेगा कि महाराष्ट्र का राजनीतिक भविष्य क्या होगा। वैसे महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को पक्का भरोसा है कि उद्धव ठाकरे सरकार के पतन के साथ ही देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार अस्तित्व में आना तय है क्योंकि शिवसेना का शिंदे गुट भाजपा के साथ है।