0 9 बदमाशों के जिला बदर का मामला
जगदलपुर। बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को अप्रेल माह में 9 बदमाशों को जिला बदर करने के लिए मसौदा भेजा है किंतु यह फाइल दो माह से अटकी हुई है जिसके कारण अपराधियों के जिला बदर का मामला टल रहा है।
छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारी के अनुसार सिटी कोतवाली व बोधघाट थाना क्षेत्र के 9 बदमाशों पर छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा कानून अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा को बदमाश राजा टांगरी, राकेश सेठ्ठी, रूपेश निषाद,ईमू, संतोष टिरली,कन्नू व संजू मेवालाल के प्रकरणों को देखते हुए जिला बदर करने की अनुशंसा सहित प्रतिवेदन अप्रैल माह में प्रस्तुत किया था। इस प्रतिवेदन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने बस्तर जिला दंडाधिकारी कलेक्टर रजत बंसल को पत्र प्रेषित किया है लेकिन दो माह बाद भी इस पर किसी प्रकार की सहमति या असहमति व्यक्त नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मरण पत्र भेजा जा सकता है।