नई दिल्ली। भारत के नए राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होगा। नए राष्ट्रपति की घोषणा 21 जुलाई को होगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए राष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 29 जून तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा। नए राष्ट्रपति की घोषणा 21 जुलाई को होगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है। नये राष्ट्रपति के चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद देश की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। पिछले कुछ समय से कयास लगाये जा रहे हैं कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी आदिवासी समाज से उम्मीदवार घोषित कर सकती है। विपक्ष ने भी रणनीतिक तैयारी शुरू कर दी है।