दल्ली राजहरा की जनता बेतहाशा बिजली कटौती से परेशान, मुख्यमंत्री से होगी शिकायत

0 सुशासन वाली सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं विद्युत मंडल के अधिकारी 

दल्ली राजहरा। लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा में इस तूफानी मौसम के दौरान लगातार हो रही बेतहाशा बिजली कटौती से जनता हलाकान हो चुकी है।
आंधी तूफान के मौसम के पहले विद्युत विभाग द्वारा किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई। अब बारिश होने पर लगातार कभी केबल जलना कभी ट्रांसफार्मर का जलना या कभी कोई अन्य यंत्रीकृत त्रुटि आना बदस्तूर जारी है।
ठीक जिस वक्त घर की महिलाएं भोजन तैयार करने के लिए जुटती हैं, बिजली गुल हो जाती है। ले देकर भोजन तैयार होता है और लोग खा पीकर उठते हैं, बिजली आ जाती है। मगर यह बिजली ज्यादा देर तक नहीं रहती। जैसे ही लोग अपने काम निपटाकर सोने की तैयारी करते हैं, उस वक्त विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। अघोषित बिजली कटौती लगातार जारी है और विद्युत मंडल के अधिकारी आरसी साहू अपना फोन बंद करके जनता को गर्मी में झुलसता छोड़ देते हैं। इस सभी परेशानियों से त्रस्त नागरिक अब जल्द क्षेत्र में आ रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से विद्युत विभाग की इस निष्क्रियता के खिलाफ शिकायत करने को लामबंद हो गए हैं तथा अब इसके निवारण हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करेंगे।जनप्रतिनिधियों का मानना है कि विद्युत विभाग द्वारा जानबूझकर भारतीय जनता पार्टी की सुशासन सरकार की छवि धूमिल करने के इरादे से ऐसा किया जा रहा है और जनता को जानबूझकर तकलीफ पहुंचाई जा रही है। इसकी जल्द शिकायत करना जरूरी है जिस पर समस्त पार्षद एवं जनप्रतिनिधि जल्द ही मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *