0 जगदलपुर के इतिहास में पहली बार 35 गाने वार्षिक उत्सव अनुवाद कार्यक्रम मे गाये
0 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, महापौर संजय पांडेय, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी रहे मौजूद
जगदलपुर। कलरव के प्रथम वार्षिक उत्सव अनुनाद कार्यक्रम जगदलपुर शहर मे स्थित शौर्य भवन लालबाग मे शनिवार को जगदलपुर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, जगदलपुर महापौर संजय पांडे, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पूर्व महापौर सफिरा साहू, दीप्ति पांडे, पंकज सिंघल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जगदलपुर के इतिहास में पहली बार किसी कार्यक्रम में 35 गाना गाए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की मूर्ति में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कलरव म्यूजिकल ग्रुप के प्रथम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सरस्वती वंदना निशांत मिश्रा द्वारा गाया गया।सर्वप्रथम अतिथियों का मोमेंटो व बुके देकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण एल.पी.सोनी ने दिया। कार्यक्रम की शुरुआत संग्राम सिंह राणा द्वारा टाइटल सॉन्ग शान से गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अनुनाद कार्यक्रम में कलरव ग्रुप के बंसीलाल साहू ने होगा तुमसे प्यार कौन, रंजीत गौतम ने कहीं दूर जब, रजनीश देवांगन एवं आशा सोनी ने छुप गए सारे नजारे, संजीव पचोरी ने नीले नीले अंबर, रजनीश व सुषमा ने मुझे छू रही है, निशांत मिश्रा ने दिल में हो तुम, संग्राम सिंह राणा व आशा सोनी ने लेकर हम दीवाना दिल, एल.पी.सोनी ने ये दुनिया उसी की, डॉ. आनंद सिंह व डॉ. गीता सिंह ने बेखुदी मे सनम, डॉ कुमार वीरेंद्र व रेशमा अली ने कहीं ना जा, मुकेश वासनिक ने तारों से सज के, महेश सिंह ने सोचेंगे तुम्हें प्यार, एम.वी.बिट्टू व दीपाली देवांगन ने मै से मीना से, अफजल अली व दीपाली देवांगन ने आके तेरी बाहों में, विश्वजीत भट्टाचार्य ने पिया नहीं जब गांव में, डॉ कुमार वीरेंद्र व निरु नायक ने कोरा कागज, संग्राम सिंह राणा ने तू मुझे जान से भी प्यारा,कुर्बान व सुषमा ने दीवाना हुआ बादल,डॉ आनंद सिंह व अल्पना तिवारी ने क्या खूब लगती हो, एमवी बिट्टू व नीरू नायक ने साथिया तूने क्या किया जैसे 35 गानों की प्रस्तुति दी गई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव ने कहा संगीत से मेरा पुराना नाता रहा है। जब भी ऐसे कार्यक्रमो मे जाना होता है संगीत सुनकर तनाव मुक्त हो जाता है। संगीत की दुनिया ही अलग होती है।कलरव ग्रुप के सभी कलाकार जो आज अपनी प्रस्तुति देंगे मैं उन्हें बधाई देता हूं। भिलाई से एचबी ग्रुप को भी मैं बधाई देता हूं।
जगदलपुर महापौर संजय पांडे एवं पूर्व विधायक रेख चंद जैन ने भी अपनी बातें रखी। कलरव ग्रुप के अध्यक्ष अफजल अली ने कहा स्नेह और विश्वास की एक वर्ष पूर्ण हुए हैं। आप सभी के आशीर्वाद से यह ग्रुप आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी गायक कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं केक काटकर प्रथम वार्षिक उत्सव मनाया गया।
डॉल्फिन भिलाई म्यूजिकल ग्रुप से कविंद्र बर्मन,अनिल केमे,जोसफ, कीर्तन,सुजीत उपस्थित रहे।रायपुर से पधारे विशेष रूप से राजधानी इवेंट के सलीम संजरी, प्रसिद्ध मंच संचालक सादिक खान एवं रायपुर पुलिस म्यूजिकल ग्रुप के करुण सरोज उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अफजल अली व गायत्री आचार्य एवं आभार सुषमा जे नेताम ने किया।
इस कार्यक्रम में बीजू विश्वास, ममता सिंह राणा,एम बी मंजूषा, वंदना पोल, दीपक वाधवानी, राजेश सिंह, बलराज शर्मा,विश्वजीत साहा, राजेश महंत, अभय समदेकर, सुषमा झा, डॉ ज्योति लागु, जगदीश कुंतल, प्रशांत दास, समीर जैन, कविता बिजोलिया सहित जगदलपुर के सभी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार एवं नगर के कलाप्रेमी दर्शक उपस्थित थे।