प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बना विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: कैट

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व को भारत की वैश्विक आर्थिक उन्नति का मुख्य कारण बताया है। कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, प्रदेश एक्सक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि भारत का विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी ने कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सुधारों, डिजिटल परिवर्तन और समावेशी विकास की प्रतिबद्धता का नतीजा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के जन-हितैषी दृष्टिकोण, राजकोषीय अनुशासन और व्यवसाय समर्थक नीतियों ने भारत को विश्व की आर्थिक शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

श्री पारवानी ने यह भी कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, गति शक्ति और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजनाओं जैसे प्रमुख अभियानों ने भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है और विदेशी निवेश को रिकॉर्ड स्तर पर आकर्षित किया है। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि से भारत को वैश्विक मंच पर मान्यता और विश्वसनीयता मिलेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय सौदेबाज़ी में भारत की ताकत बढ़ेगी।

कैट नेता ने कहा कि यह आर्थिक विकास रोजगार के नए अवसर और उद्यमिता को बढ़ावा देगा, खासकर देश की युवा आबादी के लिए। इसके साथ ही, यह भारत को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे, स्मार्ट सिटी, लॉजिस्टिक नेटवर्क और ग्रामीण विकास में निवेश करने में सक्षम बनाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण योजनाओं में भी बेहतर संसाधन मिलेंगे, जिससे देशवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।

अमर पारवानी ने आगे कहा कि भारत का तेजी से बढ़ता डिजिटल और नवाचार-आधारित अर्थतंत्र, एआई, फिनटेक, अंतरिक्ष और ग्रीन टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में नई उपलब्धियां हासिल करेगा। उन्होंने इस उपलब्धि को अस्थिर वैश्विक आर्थिक हालात में अवसर, स्थिरता और प्रगति का प्रतीक बताया और कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *