रायपुर। जिले के खरोरा तहसील के वार्ड नंबर 13 में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतका पदमा को उसके ही पड़ोसी ने उसके घर के बाहर दरवाजे के सामने लाठी-डंडे और सर पर पत्थर पटककर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी पड़ोसी फरार हो गया है।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है। पड़ोसी के बीच विवाद की वजह से यह हत्या हुई है या कोई अन्य कारण है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
खरोरा तहसील में लगातार बढ़ रहे अपराध से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आम जनता से आरोपी की सूचना देने की अपील की है ताकि जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके।