0 गांव में भीषण जल संकट, ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष से लगाई गुहार
बकावंड। एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हर घर में नल कनेक्शन पहुंचाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ जनपद पंचायत बकावंड की ग्राम पंचायत कौड़ावंड के मादियागुड़ा डोंगरीपारा के ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। गांव में भीषण जल संकट का यह दौर तीन माह से जारी है। गांव में सड़क का भी सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कच्ची सड़क से भी जाना पड़ रहा है। पानी के लिए आने जाने में ग्रामीणों को समस्या करना पड़ रहा है। मादियागुड़ा डोंगरीपारा के एक सोलर पंप चलित बोर तथा बोर से लगा हुआ हैंडपंप भी है, जहां से पानी न के बराबर निकलता है। बोर और हैंडपंप का जल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण सोलर पंप चलित बोर से पानी खींचने में हांफने लगा है। यहां के निवासियों को बुनियादी सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीण और महिलाओं का बड़ा समूह इस समस्या को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचा, जहां उनकी मुलाकात सीईओ से नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष सोनवारी भद्रे को आवेदन दिया। अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि पानी और सड़क का समाधान जरूर करूंगी। सुशासन तिहार शिविर में पीएचई विभाग को आवेदन दिया गया है।