करंदोला समाधान शिविर में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वनमंत्री केदार कश्यप

0 अधिकारियों की लगन और लोगों के उत्साह को सराहा दोनों मंत्रियों ने 
0 जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित है हमारी सरकार : कश्यप 
0 प्रभारी मंत्री ने किया करंदोला में 29 लाख का महतारी सदन 
जगदलपुर। दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान रविवार की शाम को उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय शर्मा और वनमंत्री केदार कश्यप करंदोला में सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए।
समाधान शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का विभागीय अधिकारी उत्साह के साथ निराकरण कर समाधान शिविर में जानकारी दे रहे हैं, यह आम नागरिकों को तत्काल सुविधा देने की पहल है। इस दौरान उन्होंने करंदोला में महतारी सदन के लिए 29 लाख की घोषणा भी की। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार ने सभी नागरिकों के हितों को ध्यान रखकर जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। सरकार गांव, ग्रामीणों की समस्या को समझती है, गांवों की आवश्यकता को पूरा ध्यान रखती है, इसलिए सुशासन तिहार का कार्यक्रम संचालित कर रही है। आपके आवेदनों पर विभागों द्वारा तत्काल कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार, समाधान शिविर में आवेदन पर विभागीय अधिकारी तत्काल निराकरण कर रहे हैं इसका जरूर लाभ लें। कार्यक्रम में मेघावी छात्रों को सम्मानित किया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, आवास की स्वीकृति आदेश पत्र, दिव्यांगजनों को ट्राई सायकल, किसानों को बीज वितरण भी किए गए। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री और वन मंत्री ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति का जायजा लिया। कार्यक्रम में जगदलपुर नगर निगम महापौर संजय पाण्डेय, जनपद पंचायत बस्तर के अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला और जनपद पंचायत के सदस्य, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा, जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन सहित ब्लॉक के अधिकारी उपस्थित रहे।

4909 आवेदनों का निराकरण
ज्ञात हो कि रविवार को जिले के दो विकासखंड में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। विकासखण्ड बस्तर के करंदोला में लेम्पस के पास आयोजित समाधान शिविर में सम्मिलित ग्रामों में विश्रामपुरी, भानपुरी, मुरकुची, कुम्हली, मुंडागुड़ा, नंन्दपुरा, अमलीगुड़ा, बनियागांव, करंदोला, बोड़नपाल, बेसोली, बाकेल, कुगांरपाल, गुमगा शामिल थे। इस शिविर में 4915 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 4909 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 6 लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिले थे।इसके अलावा विकासखंड बकावंड के मूली में आयोजित शिविर में बोरीगांव, कंरजी, कुम्हरावंड, बारदा, मूली, चापापदर, चिखलकरमरी, खमेसरी, किंजोली, पंडानार, नेगानार, मोहलई, रामपाल ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था। इस शिविर में 3364 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 3357 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 7 लंबित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *