0 3706 आवेदनों में से 3701 का हुआ निराकरण
बकावंड। विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत मूली में सुशासन तिहार के तहत समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया। सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त कुल 3706 आवेदनों में से 3701 का निराकरण कर दिया गया है।
मूली में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत बोरीगांव, चापापदर, बारदा, कुम्हरावंड, मूली, किंजोली, नवीन मोहलई, पंडानार, राजनगर, और राजनगर-2 को शामिल किया गया था। इस शिविर हेतु समस्त विभागों से संबंधित 3706 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 3701 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है और पांच आवेदन लंबित है। अधिकांश आवेदन ग्रामीण विकास और पंचायत को मिले थे। शिविर में बस्तर के पूर्व विधायक डॉक्टर सुभाऊ कश्यप, जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य, जनपद अध्यक्ष सोनबारी भद्रे, उपाध्यक्ष तरुण पांडे पूर्व जनपद अध्यक्ष 9 ग्राम पंचायतों के सभी सरपंच अन्य जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत बकावंड सीईओ , तहसीलदार, राजस्व एवं समस्त विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विभागों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का जानकारी भी दी गई।