0 राजेश मूणत बोले सेना को खुली छूट है, अब भारत आंख उठाने वालों को माफ नहीं करता
रायपुर। रायपुर के सरोना पार्षद कार्यालय के पास आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति और सैन्य गौरव का अद्वितीय दृश्य उस समय देखने को मिला जब ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय थल सेना के वीर सूबेदार केसर सिंह का भव्य अभिनंदन किया गया। यह कार्यक्रम विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित किया गया था, लेकिन केंद्र में देश की सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रहे इस वीर जवान का सम्मान रहा।
सूबेदार केसर सिंह, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में तैनात हैं, ने आतंक के खिलाफ किए गए निर्णायक अभियान ऑपरेशन सिंदूर में अपनी सक्रिय भागीदारी से दुश्मनों को करारा जवाब दिया। इस अभियान में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों, 11 सैन्य ठिकानों को ध्वस्त किया गया और 100 से अधिक आतंकियों सहित 50 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।
मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा भारत अब वह देश नहीं रहा जो आंख उठाकर देखने वालों को नजरअंदाज करे। आज का भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में जवाब देता है। ऑपरेशन सिंदूर, सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, भारत के आत्मसम्मान की पुनर्स्थापना है।
कार्यक्रम में उपस्थित रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने देश के इस वीर सपूत का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से कार्यक्रम स्थल बार-बार गूंजता रहा।
सूबेदार केसर सिंह ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा सेना में रहकर देश सेवा करना मेरे लिए गौरव की बात है। जब तक शरीर में प्राण हैं, देश के लिए समर्पित रहूंगा। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, उन सभी जवानों का है जो हर मौसम, हर परिस्थिति में देश की रक्षा में तैनात हैं।