0 विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे की उपस्थिति में विकास की रखी गई मजबूत आधारशिला
0 बड़ी संख्या में आमजन, पार्षदगण व जनप्रतिनिधियों की रही भागीदारी
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत द्वारा आज नगर निगम जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 में 1 करोड़ 78.52 लाख रुपये की लागत से होने वाले बहु-आयामी विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आयोजन सरोना पार्षद कार्यालय के पास स्कुल परिसर में हुआ, जहां आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों, नगर निगम के अधिकारियों, पार्षदगण और जनप्रतिनिधियों की भारी उपस्थिति देखी गई।
इन विकास कार्यों के अंतर्गत वार्ड में सामुदायिक भवनों का निर्माण, पुराने भवनों का जीर्णोद्धार, विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, शैक्षणिक संसाधनों का उन्नयन, शौचालयों का निर्माण, मितानिन सदन और अन्य सार्वजनिक परिसरों में निर्माण एवं सुविधाओं के विस्तार जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश मूणत ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह भूमिपूजन केवल ईंट-पत्थर का काम नहीं, बल्कि जनता की अपेक्षाओं, ज़रूरतों और सपनों को आकार देने की शुरुआत है। उन्होंने बताया कि रायपुर पश्चिम क्षेत्र में विकास कार्यों की यह श्रृंखला निरंतर जारी रहेगी और हर मोहल्ला, हर गली, हर नागरिक तक इसका लाभ पहुंचेगा। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र राजधानी के सबसे उन्नत वार्डों में गिना जाएगा।
वहीं,महापौर मीनल चौबे ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि नगर निगम का प्राथमिक दायित्व है कि नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाएं। संत रविदास वार्ड में शुरू हो रहे ये कार्य न केवल संरचनात्मक विकास का प्रतीक हैं, बल्कि यह सामाजिक समरसता और जनकल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं।
उन्होंने आगे कहा रायपुर शहर को स्मार्ट, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना हमारा साझा लक्ष्य है, और आज जो कार्य प्रारंभ हुए हैं, वे उसी दिशा में एक मजबूत कदम हैं। मैं विधायक राजेश मूणत को इस दूरदर्शी पहल के लिए बधाई देती हूं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर प्रफुल्ल विश्वकर्मा अशोक पांडे गोपी साहू बजरंग खंडेलवाल ओंकार बैस सत्यम दुआ गायत्री चंद्राकर सुमन पांडे प्रीतम ठाकुर गज्जू साहू भोलाराम साहू आनंद अग्रवाल अर्जुन यादव विशेष शाह गुड्डा तिवारी विनय जैन पुरुषोत्तम मावले अनिल सोनकर अखिलेश कश्यप शंकर विश्वकर्मा संजय सिंह चंद्रकांत शर्मा ऋषिकेश कन्नौज हरिश्चंद्र कन्नौज नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण, क्षेत्रीय सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवा संगठन, मितानिन कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे। कार्यक्रम में नागरिकों ने विकास कार्यों के प्रति संतोष और उत्साह व्यक्त किया।