जगदलपुर में आज निकलेगी विशाल सिंदूर तिरंगा यात्रा

जगदलपुर। आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज जगदलपुर में सिंदूर तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया है।
इस गरिमामय सिंदूर तिरंगा यात्रा के आयोजक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सजग नागरिक एवं महापौर संजय पाण्डेय ने बताया कि गौरवशाली ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में 17 मई को सिंदूर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा शाम 5 बजे शहीद स्मारक सिरहासार चौक जगदलपुर से प्रारंभ होकर राष्ट्र को समर्पित होगी। महापौर संजय पाण्डेय ने इस आयोजन में महिलाओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनो, आम नागरिकों, शासकीय कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, भूतपूर्व सैनिकों एवं सुरक्षा बलों के लोगों से सहभागिता की अपील की है। महापौर ने नगर एवं आसपास की सभी माताओं एवं बहनों से विशेष निवेदन किया है कि वे आपरेशन सिंदूर की सफलता पर आयोजित सिंदूर रैली तिरंगा यात्रा में शामिल होकर राष्ट्रीय गौरव का हिस्सा बनें। संजय पाण्डेय ने बताया कि यह यात्रा देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बलों के सम्मान में आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी समाज के सभी वर्ग से अनुरोध किया है कि राष्ट्रहित में आयोजित यात्रा में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *