रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा रिंग रोड पर आज सुबह का वक्त एक दिल दहला देने वाली घटना का गवाह बना। 27 वर्षीय युवती तान्या रेड्डी की स्कूटी को पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने बेरहमी से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और अफरा-तफरी का माहौल फैल गया।
घटना इतनी भयावह थी कि चंद पलों में राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह जाम हो गया। गुस्साए राहगीरों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे ट्रैफिक कई किलोमीटर तक थम गया।
हादसे के तुरंत बाद आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार हुए ट्रक ड्राइवर को भी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया है।