जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण ने देश की जांबाज बेटी भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई शर्मनाक व अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में 15 मई को दोपहर 12 बजे मध्यप्रदेश शासन के मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय शाह का पुतला दहन करने का फैसला किया है। शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य और ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर शुक्ला ने राजीव भवन के सामने आयोजित पुतला दहनमें सभी कांग्रेसजनों से उपस्थिति की अपील की है।