कबीरधाम। जिले में अवैध रूप से रह रहे संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने कवर्धा शहर और आसपास के 20 से ज्यादा इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान 9 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जो बिना वैध दस्तावेज और पुलिस सत्यापन के इलाके में छिपकर रह रहे थे।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में 4 उत्तर प्रदेश, 1 पश्चिम बंगाल, 1 महाराष्ट्र और 3 अन्य राज्य के लोग शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत दो अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज किए गए हैं। STF की टीम ने इस अभियान के दौरान लगभग 200 लोगों की पहचान और दस्तावेजों की जांच की। जिनके पास दस्तावेज नहीं पाए गए या जिन्होंने पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था, उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की गई।