0 होगा स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल सेंटर, रिसोर्स सेंटर, लैंग्वेज भवन का निर्माण
जगदलपुर। नगर का शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अब हाईटेक होने जा रहा है। कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम डिजिटल सेंटर, रिसोर्स सेंटर, लैंग्वेज आदि का निर्माण होने जा रहा है। सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव एवं महापौर संजय पांडे ने शासकीय काकतीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। कॉलेज में 2 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से स्मार्ट क्लास रूम निमार्ण, डिजिटल सेंटर, रिसोर्स सेंटर, लैंग्वेज लैब भवन निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा। इन कार्यों का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कॉलेज में के हमारे युवा छात्र- छात्राओं के लिए काफी हर्ष का विषय है कि काकतीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल सेंटर, रिसोर्स सेंटर, लेंगवेज लैब भवन निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है। आज के आधुनिक युग में स्मार्ट क्लास, डिजिटल सेंटर व अन्य आधुनिक शिक्षा होना आवश्यक है। जिसे गंभीरता से लेते हुए हमारे शासकीय काकतीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में सभी कार्यों का निमार्ण किया जा रहा है। जिससे हमारे बस्तर अंचल के हमारे युवा साथियों को इसका बहुत लाभ मिलेगा। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। उच्च शिक्षा में हमारे बस्तर के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है। जिसके लिए हमारी सरकार गंभीरता से इन विषयों पर काम कर रही है। युवाओं के अच्छे अवसर मिले यह हमारा कर्तव्य है। जिस पर हम सभी मिलकर कार्य करेंगे। शासकीय काकतीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में और बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक होगा उसे भी हम पूरा करेंगे। श्री देव ने कहा हम वचनबद्ध हैं कि हमारे युवा साथी हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएं, जिसके लिए जितना भी बेहतर हो हम जरूर प्रयास करेंगे। वहीं सभी निमार्ण कार्य जल्द पूरा करते गुणवत्ता के साथ कार्य करें। इस दौरान महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, पार्षद संतोष गौर, श्याम सुंदर, विद्याशरण तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, यशवर्धन राव, मनोहर तिवारी, प्राचार्य अनिल श्रीवास्तव तथा कॉलेज के प्रोफेसर्स व छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।