० सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ है, हर संभव मदद प्रदान दी जाएगी : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
० सड़क हादसे की होगी जांच, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डिप्टी सीएम अरुण साव
रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग पर सारागांव के समीप हुए सड़क हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि, अत्यंत हृदय विदारक घटना हुई है। इसमें 13 लोगों का दुखद निधन हुआ है। उन्होंने सभी मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों पर सहानुभूति प्रकट की।
श्री साव ने कहा कि, दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ हैं। जो घायल हैं, उनका इलाज आंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि, इस हादसे की जांच होगी। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।