रायपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच छत्तीसगढ़ सरकार हाई अलर्ट मोड पर है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा है पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे, भारत कोई कड़ा निर्णय लेने से नहीं हिचकिचाएगा।
गृह मंत्री ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन भारतीय सेना ने अद्भुत दक्षता का प्रदर्शन करते हुए हवा में ही उन्हें नष्ट कर दिया। यह हमारी सैन्य शक्ति और तैयारी का प्रमाण है।
राज्य में अलर्ट, साइबर अटैक की आशंका!
छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सहित सभी अहम सरकारी एजेंसियों को अलर्ट मोड में डाल दिया है। गृह विभाग की ओर से आज महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से साइबर अटैक की साजिश की आशंका है। लेकिन छत्तीसगढ़ की संस्थाएं हर मोर्चे पर तैयार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया हमारे साइबर सिस्टम मजबूत हैं, किसी भी तरह के डिजिटल हमले को जवाब देने के लिए पूरी तैयारी है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि – छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के निर्देशों पर पूरी तरह अमल में
गृह मंत्री ने कहा यह राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है और इसमें राजनीति की कोई जगह नहीं। हम केंद्र के हर निर्देश का पालन कर रहे हैं और हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के सख्त रुख और त्वरित तैयारी से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।